Electronics GK Quiz - 940


A.C.S.R. चालक में कोर चालक किस धातु का बनाया जाता है ?
  
    (A) चाँदी
    (B) स्टील
    (C) ताम्र
    (D) एल्यूमिनियम

(B) स्टील

मर्करी आर्क दि टकारी में इलेक्ट्राॅन एवं कैथोड स्पाॅट उत्पन्न करने के लिए ?
  
    (A) ऎनोड को गर्म किया जाता है
    (B) दिष्टकारी को शून्यकृट किया जाता है
    (C) सहायक इलेक्ट्रोड प्रयुक्त किया जाता है
    (D) दिष्टकारी में एक हीटर का प्रयोग किया जाता है

(C) सहायक इलेक्ट्रोड प्रयुक्त किया जाता है

कापर आक्साइड रेक्टीफायर होता है ?
  
    (A) इलेक्ट्राॅनिक रेक्टीफायर
    (B) मर्करी रेक्टीफायर
    (C) मैटल रेक्टीफायर
    (D) उपयुक्त सभी

(C) मैटल रेक्टीफायर

आर्क दिष्टकारी में पारॆ का उपयोग ?
  

    (A) आयनीकरण माध्यम के लिए किया जाता है
    (B) कैथोड की भाँति होता है
    (C) ऎनोड की भाँति होता है
    (D) उपयुक्त सभी

(B) कैथोड की भाँति होता है

हाफ-वेव रैक्टीफायर परिपथ को आवश्यकता होती है
  
    (A) एक डायोड की
    (B) दो डायोडस की
    (C) चार डायोडस की सेतु संयोजन के लिए
    (D) चार मैटल रेक्टीफायर्स की सेतु संयोजन के लिए

(A) एक डायोड की

एनर्जी मीटर के करंट क्वायल पर शेडिंग रिंग ताँबे की लगाई जाती है ?
  
    (A) स्पीड डिस्क बढाने के लिए पावर
    (B) फ्रीक्वेन्सी बढाने के लिए
    (C) पावर फैक्टर सही करने के लिए
    (D) बढाने के लिए

(C) पावर फैक्टर सही करने के लिए

निम्न में से किस इन्स्ट्रूमैन्ट को केवल a.c. राशियों के मापन के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है ?
  
    (A) थर्मीकपल टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट
    (B) इलेक्टौस्टैटिक टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट
    (C) डायनेमोमीटर टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट
    (D) इण्डक्शन टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट

(D) इण्डक्शन टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट

वाट-मीटर की रेन्ज बढायी जा सकती है ?
  
    (A) प्रतिरोध लगाकर
    (B) कैपेसिटर लगाकर
    (C) C.T. व P.T. लगाकर
    (D) चोक लगाकर

(C) C.T. व P.T. लगाकर

वोल्ट मीटर की रेन्ज बढायी जा सकती है ?
  
    (A) कैपेसिटीर सिरीज में जोड़कर
    (B) सिरीज में मल्टीप्लायर जोड़कर
    (C) सिरीज में उच्च प्रतिरोध जोड़कर
    (D) चोक सिरीज में जोड़कर

(C) सिरीज में उच्च प्रतिरोध जोड़कर

किस इन्स्ट्रूमैण्ट में डिफ्लैक्शन औसत मान पर निर्भर करता है ?
  
    (A) मूविंग काॅयल मीटर
    (B) रेक्टीफायर मीटर
    (C) मूविंग आयरन मीटर
    (D) हाॅटवायर मीटर

(B) रेक्टीफायर मीटर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments