अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पायी जाती है ?
(A) नाइजर
(B) जाम्बेजी
(C) नील
(D) कांगो
(D) कांगो
निम्न में से कौन-सी जनजाति नील नदी घाटी में निवास करती है ?
(A) फुलानी
(B) सकाई
(C) मसाई
(D) फेल्लाह
(D) फेल्लाह
इराक का प्राचीन नाम क्या है ?
(A) फारमोसा
(B) दहोमी
(C) मेसोपोटामिया
(D) पर्शिया
(C) मेसोपोटामिया
श्रीलंका को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(A) सीलोन
(B) स्याम
(C) सैंडविच द्वीप
(D) सैलिसबरी
(A) सीलोन
किस देश का प्राचीन नाम पार्शिया है ?
(A) ईरान
(B) मलेशिया
(C) इराक
(D) ताइवन
(A) ईरान
इण्डोनेशिया को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(A) इण्डियन ईस्ट इण्डीज
(B) डच ईस्ट इण्डीज
(C) न्यू कॉलोनी ऑफ़ ब्रिटेन
(D) सैण्डविच द्वीप
(B) डच ईस्ट इण्डीज
किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है ?
(A) ईरान
(B) म्यान्मार
(C) ताइवान
(D) इराक
(C) ताइवान
कौन-सा देश पहले स्याम के नाम से जाना जाता था ?
(A) कम्बोडिया
(B) थाईलैंड
(C) लाओस
(D) वियतनाम
(B) थाईलैंड
कौन-सा देश पहले न्यू ग्रेनेडा के नाम से जाना जाता था ?
(A) कोलम्बिया
(B) पेरू
(C) वेनेजुएला
(D) बोलीविया
(A) कोलम्बिया
निम्नलिखित में से किसे पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
(A) टोकियो
(B) इवानेवो
(C) ओसाका
(D) शंघाई
(C) ओसाका
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments