निम्न में से कौन-सा जीवाणुजनित यौन संचारित रोग है ?
(A) मम्प्स
(B) रेबीज
(C) माइलेटिस
(D) सिफलिस
(D) सिफलिस
मलेरिया को फ़ैलाने वाला वाहक है ?
(A) मादा एडीज
(B) नर एनॉफिलीज
(C) मादा एनॉफिलीज
(D) मादा क्यूलैक्स
(C) मादा एनॉफिलीज
जन्मजात रोग का उदाहरण है ?
(A) खसरा
(B) रंजकहीनता
(C) डिप्थीरिया
(D) प्लेग
(B) रंजकहीनता
निम्न में से मानसिक रोग का उदाहरण है ?
(A) मस्तिष्क ज्वर
(B) मेनिन्जाइटिस
(C) शाइजोफ्रेनिया
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) शाइजोफ्रेनिया
बीमारी उतपन्न करने वाले जैव कारक कहलाते हैं ?
(A) वेक्टर
(B) बैक्टीरिया
(C) कारक
(D) रोगकारक
(D) रोगकारक
BCG टीके में B का अर्थ है ?
(A) ब्राउन
(B) बैक्टीरिया
(C) बिग
(D) बैसीलस
(D) बैसीलस
जीन की इकाई है ?
(A) जीन
(B) कोशिका
(C) जीव
(D) DNA
(B) कोशिका
आनुवंशिकी की इकाई है ?
(A) जीन
(B) गुणसूत्र
(C) DNA
(D) RNA
(A) जीन
उपास्थि निम्न में से किसमें नहीं पाई जाती है ?
(A) नाक में
(B) कण्ठ में
(C) वृक्क में
(D) कान में
(C) वृक्क में
कौन-सा ऊतक ग्रंथि का निर्माण करता है ?
(A) उपकला
(B) पेशीय
(C) तंत्रिका
(D) संयोजी
(A) उपकला
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments