एस्किमो जनजाति के लोग स्लेज का निर्माण किससे करते हैं ?
(A) सील की हड्डियों से
(B) बर्फ से
(C) लकड़ी से
(D) रेण्डियर की हड्डियों से
(A) सील की हड्डियों से
शिकार के लिए हारपून का प्रयोग कौन-सी जनजाति करती है ?
(A) एस्किमो
(B) बहू
(C) खिरगीज
(D) बुशमैन
(A) एस्किमो
एस्किमो लोगों का मुख्य व्यवसाय है ?
(A) कृषि कार्य
(B) आखेट व मत्स्यन
(C) हस्तशिल्प निर्माण
(D) लकड़ी काटना
(B) आखेट व मत्स्यन
निम्नलिखित में से किस प्रदेश में पिग्मी निवासी पाये जाते हैं ?
(A) सहारा प्रदेश
(B) विषुवतरेखीय वन क्षेत्र
(C) पम्पास क्षेत्र
(D) कालाहारी प्रदेश
(B) विषुवतरेखीय वन क्षेत्र
निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति वृक्षों पर निवास करती है ?
(A) मसाई
(B) वेद्दा
(C) पिग्मी
(D) सकाई
(C) पिग्मी
लाई जनजाति का निवास क्षेत्र कहाँ है ?
(A) जापान
(B) थाईलैंड
(C) म्यांमार
(D) द. कोरिया
(C) म्यांमार
ब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति कहाँ पायी जाती है ?
(A) सं. रा. अ.
(B) फिलीपींस
(C) ग्रेट-ब्रिटेन
(D) फ़्रांस
(D) फ़्रांस
एस्किमो निवासी हैं ?
(A) कनाडा के
(B) श्रीलंका के
(C) मलाया के
(D) मंगोलिया के
(A) कनाडा के
सेमांग जनजाति का निवास है ?
(A) मलेशिया
(B) टुण्ड्रा प्रदेश
(C) कालाहारी
(D) मध्य अफ्रीका
(A) मलेशिया
किस देश में सर्वप्रथम प्रसार शब्द का प्रयोग हुआ ?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) अमेरिका
(D) चीन
(C) अमेरिका
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments