Electronics GK Quiz - 941


स्वचालित विद्युत इस्तरी में तापमान नियंत्रक युक्ति होती है ?
  
    (A) सोल-प्लेट
    (B) थर्मोस्टेट
    (C) तापक-तन्तु
    (D) प्रैशर-प्लेट

(B) थर्मोस्टेट

इमरशियन हीटर काम आता है ?
  
    (A) नलों में फिटिंग कर पानी गर्म करने हेतु
    (B) रसोईघर में दूध गर्म करने हेतु
    (C) बाल्टी में पानी गर्म करने हेतु
    (D) उपयुक्त सभी

(C) बाल्टी में पानी गर्म करने हेतु

यदि मिक्सर की आर्मेचर-कुण्डलन खुली हुई है तो ?
  
    (A) मिक्सर गर्म हो जाएगा
    (B) मिक्सर निम्न गति पर चलेगा
    (C) मिक्सर उच्च गति पर चलेगा
    (D) मिक्सर चलेगा ही नहीं

(D) मिक्सर चलेगा ही नहीं

आर्क के अभिलक्षण ?
  

    (A) प्रेरक प्रवृति के होते है
    (B) धनात्मक प्रतिरोधी होते है
    (C) रेखीम प्रतिरोधी होते है
    (D) ऋणात्मक प्रतिरोधी होते है

(B) धनात्मक प्रतिरोधी होते है

इण्डक्शन हीटिंग संभव है ?
  
    (A) केवल ए. सी. सप्लाई पर
    (B) केवल चुम्बकीय पदार्थो पर
    (C) केवल फैरस पदार्थो पर
    (D) केवल डी. सी. सप्लाई पर

(A) केवल ए. सी. सप्लाई पर

शुद्ध जर्मेनियम o॰K पर ?
  
    (A) उच्च प्रतिरोध चालक है
    (B) कुचालक है
    (C) चालक है
    (D) उपयुक्त में कोई नहीं

(B) कुचालक है

जीनर डायोड की ब्रेक डाउन वोल्टॆज होती है ?
  
    (A) 500 से 1100V
    (B) 50 से 500V
    (C) 2 से 200V
    (D) 100 से 1000V

(C) 2 से 200V

जब एक पिंजरी प्रेरण मोटर को सीधे ही D.O.L. स्टार्टर से चालू किया जाता है तो प्रारम्भी धारा होगी ?
  
    (A) पूर्ण-भार धारा की 5 से 7 गुनी
    (B) पूर्ण-भार धारा की तिगुनी
    (C) पूर्ण-भार धारा की दुगुनी
    (D) पूर्ण-भार धारा के बराबर

(A) पूर्ण-भार धारा की 5 से 7 गुनी

हैन्ड ड्रिल मशीन के लिए क्या सावधानी रखेंगे ?
  
    (A) मशीन को चलाते समय हैण्डिल को सीधा दबायेंगे
    (B) धातुओं के चद्दर में छेद करने से पहले सेण्टर पंच से निशान लगायेंगे
    (C) ड्रिलबिट-जाॅ मुँह में अच्छी तरह कसेंगे
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

ओवर हैड लाइन पर अचानक धारा प्रवाह हो जाता है यदि आप वहाँ पर हैं तब आप क्या करेंगे ?
  
    (A) अपने सुपरवाइजर को सूचित करेंगे
    (B) विद्युत सम्पर्क में आए व्यक्ति को हाथ पकड़कर खींचेगें
    (C) स्वयं सब-स्टेशन या मुख्य स्विच पर पहुँचकर सप्लाई बन्द करेंगे
    (D) लोहे की चैन को तारों पर फेकेंगे

(D) लोहे की चैन को तारों पर फेकेंगे


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments