Reasoning Quiz - 1724


रघु तथा बाबू जुड़वाँ हैं बाबू की बहन रीमा है रीमा का पति राजन है रघु की माँ लक्ष्मी है लक्ष्मी का पति राजेश है तदनुसार राजेश का राजन से क्या रिश्ता है ?
  
    (A) चाचा
    (B) चचेरा भाई
    (C) दामाद
    (D) ससुर

(D) ससुर

फातिमा ने अपने पति से मुस्तफा का परिचय करते हुए कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं मुस्तफा का फातिमा से क्या संबंध है ?
  
    (A) चाची
    (B) माता
    (C) भतीजी
    (D) बहन

(D) बहन

राहुल और रोबिन भाई है प्रमोद रोबिन के पिता हैं शीला प्रमोद की बहन है प्रेमा प्रमोद की भांजी है शुभा शीला की नातिन है राहुल शुभा के क्या लगते हैं ?
  
    (A) भाई
    (B) भांजा
    (C) मामा
    (D) ममेरा भाई

(C) मामा

विजेत 5 किमी दक्षिण की ओर जाता है फिर दाईं ओर घूमकर 3 किमी चलता है वह फिर दाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है वह फिर बाई और मुड़कर 5 किमी जाता है वह प्रारम्भिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है ?
  

    (A) 3 किमी
    (B) 5 किमी
    (C) 8 किमी
    (D) 6 किमी

(C) 8 किमी

मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है तो वह किस दिशा में चल रहा है ?
  
    (A) उत्तर
    (B) दक्षिण
    (C) पश्चिम
    (D) पूर्व

(B) दक्षिण

एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला वह दाएँ मुदा फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाईं ओर मुड़ा अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ?
  
    (A) उत्तर
    (B) पूर्व
    (C) दक्षिण
    (D) पश्चिम

(A) उत्तर

रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है फिर दाएँ मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है अब किस दिशा की ओर जा रहा है ?
  
    (A) दक्षिण
    (B) पूर्व
    (C) उत्तर
    (D) पश्चिम

(B) पूर्व

एक दिन सूर्यास्त के समय A B आमने-सामने खड़े थे यदि की B परछाई उसके ठीक बाईं ओर पड़ रही थी तो A किस ओर मुँह करके खड़ा था ?
  
    (A) उत्तर
    (B) दक्षिण-पूर्व
    (C) उत्तर -पूर्व
    (D) पश्चिम

(A) उत्तर

एक व्यक्ति अपने कार्यालय के लिए उत्तर दिशा की ओर चलता है वह बाईं ओर घुमा और फिर दाईं ओर घुमा ओर फिर दाईं ओर घुमा वह किस दिशा की ओर मुँह करके चल रहा है ?
  
    (A) उत्तर
    (B) पूर्व
    (C) पश्चिम
    (D) दक्षिण

(B) पूर्व

मैं एक नदी के किनारे पीठ करके खड़ा हूँ पानी में स्वतन्त्र रूप से बहती हुई कोई वस्तु मेरी बाईं ओर से दाईं ओर जा रही है नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है तो मेरा मुँह किस ओर है ?
  
    (A) उत्तर
    (B) दक्षिण
    (C) पश्चिम
    (D) पूर्व

(A) उत्तर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments