Reasoning Quiz - 1723


राम मनु की अपेक्षा अधिक लम्बा है परन्तु उतना नहीं जितना रवि है। अनु दिलीप की अपेक्षा अधिक लम्बा परन्तु मनु की अपेक्षा छोटा है सबसे अधिक लम्बा कौन है ?
  
    (A) राम
    (B) मनु
    (C) रवि
    (D) अनु

(C) रवि

एक पंक्ति में रमन का प्रारम्भ से 15वाँ तथा अंत से 11वाँ स्थान है उस पंक्ति में कितने लोग हैं ?
  
    (A) 25
    (B) 26
    (C) 28
    (D) 30

(A) 25

सोनिया अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गई। तब वह बाएँ घूमी और 4 किमी चली फिर वह दाएँ घूमी और 4 किमी चली वह प्रस्थान स्थल से कितनी दूरी पर है ?
  
    (A) 10 किमी
    (B) 14 किमी
    (C) 8 किमी
    (D) 5 किमी

(A) 10 किमी

शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरू किया 15 मी चलने के बाद वह दो बार अपने बाएँ घूमी और दोनों बार 15-15 मी चली अब वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है और किस दिशा में हैं ?
  

    (A) 20 मी पश्चिम
    (B) 15 मी पूर्व
    (C) 15 मी दक्षिण
    (D) 30 मी पूर्व

(B) 15 मी पूर्व

एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बाई ओर पड़ रही थी तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था ?
  
    (A) पश्चिम
    (B) दक्षिण
    (C) पूर्व
    (D) उत्तर

(D) उत्तर

एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्भ किया कुछ देर चलकर वह अपने बाईं ओर मुड़ी और दोबारा अपने बाईं ओर मुड़ी कुछ दूर चलकर बह बाईं और मुड़ी वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है ?
  
    (A) पश्चिम
    (B) दक्षिण
    (C) उत्तर
    (D) पूर्व

(B) दक्षिण

एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है बाईं और मुड़कर 4 किमी चलता है फिर बाईं ओर मुड़कर 5 किमी जाता है उसका मुख अब किस दिशा की ओर है ?
  
    (A) पश्चिम
    (B) पूर्व
    (C) दक्षिण
    (D) उत्तर

(D) उत्तर

यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाए उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो पश्चिम क्या होगा ?
  
    (A) दक्षिण-पश्चिम
    (B) उत्तर-पश्चिम
    (C) उत्तर-पूर्व
    (D) दक्षिण-पूर्व

(D) दक्षिण-पूर्व

एक दिन मैं और आप सुबह के वक्त आपस में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे मेरी छाया आपके दाईं और बन रही थी आप किस दिशा की ओर देख रहे थे ?
  
    (A) पूर्व
    (B) दक्षिण
    (C) उत्तर
    (D) पश्चिम

(B) दक्षिण

गरिमा का परिचय देते हुए राकेश ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र है आप बताइए कि राकेश गरिमा से किस प्रकार संबंधित है ?
  
    (A) भाई
    (B) मामा
    (C) चाचा
    (D) पिता

(D) पिता


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments