
अतिथियों को आशा का परिचय कराते हुए भास्कर ने कहा उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र हैं आशा भास्कर से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजी
(B) माता
(C) पुत्री
(D) पौत्री
(C) पुत्री
एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा वह मेरे दादाजी एक इकलौते पुत्र का पुत्र है वह लड़का वीना से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) चाचा
(B) भतीजा
(C) चचेरा भाई
(D) भाई
(D) भाई
s126. आशावादी : प्रसन्न :: निराशावादी : ?
(A) नगण्य
(B) स्वार्थी
(C) निकृष्ट
(D) उदास
(D) उदास
रंजना को ठीक से याद है कि साधना का जन्मदिन मंगवार के बाद परन्तु शुक्रवार से पहले है। सुरेश को ठीक से याद है कि साधना का जन्मदिन बुधवार के बाद परन्तु रविवार से पहले है। सप्ताह के किस दिन निश्चित रूप से साधना का जन्मदिन है ?
(A) सोमवार
(B) शनिवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(C) बृहस्पतिवार
सुरेश का जन्म 4 अक्टूबर 1999 को हुआ था शशिकान्त का जन्म सुरेश से दिन पहले हुआ था उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस रविवार को पड़ा था शशिकांत किस दिन जन्मा था ?
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) बुधवार
(D) सोमवार
(A) मंगलवार
शुक्रवार को एक नियोजित सम्मेलन स्थान पर पहुंचकर मैंने जाना कि मैं निर्धारित दिन के दो दिन पूर्व ही पहुंच गया। यदि मैं आगामी बुधवार को वहां पहुंचता तो कितने दिन देरी हुई होती ?
(A) एक दिन
(B) दो दिन
(C) तीन दिन
(D) चार दिन
(C) तीन दिन
यदि दिसंबर 17 1899 को शनिवार था तो दिसंबर 22 1901 को कौन-सा दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) सोमवार
(C) रविवार
(D) शनिवार
(D) शनिवार
यदि आज के तीन बाद मंगलवार होगा तो कल से चार दिन पहले कौन-सा दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) बुधवार्
(C) सोमवार
(D) शनिवार
(C) सोमवार
5 बजे से 6 बजे के बीच घड़ी की दोनों सुईयाँ कितने बजे एक ही सीध में होगी ?
(A) 8 बजकर 456/34
(B) 1 बजकर 121/3
(C) 2 बजकर 230/8
(D) 5 बजकर 300/11
(D) 5 बजकर 300/11
एक अलार्म घड़ी 12 बार बजने में 33 सैकण्ड का समय लेती है तो 8 बार बजने में कितना समय लेगी ?
(A) 78 सै
(B) 21 सै.
(C) 23 सै.
(D) इनमें से कोइ नहीं
(B) 21 सै.
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments