
7 से 8 के बीच घड़ी की दोनों सुइयाँ कितने बजे लम्बवत् होगी ?
(A) 9 बजकर 123/5
(B) 7बजकर 240/11
(C) 5 बजकर 300/11
(D) 6 बजकर 564/2
(B) 7बजकर 240/11
एक फिल्म के दो कलाकर है जिनमें एक - दूसरे के बेटे का बाप है तो बताओ उन दोनों का आपस में क्या सम्बन्ध है ?
(A) पति- पत्नी
(B) पुत्र- माता
(C) पिता - पुत्र
(D) पुत्र - दादा
(A) पति- पत्नी
SECURITY शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोडे हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने अग्रेजी वर्णानुक्रम में उनके बीच हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) उपरोक्त सभी
(B) तीन
यदि अग्रेंजी वर्णमाला के प्रथम अर्ध्दांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बायें से 15 वें अक्षर के बायें 8 वीं अक्षर कौन-सा होगा ?
(A) P
(B) R
(C) G
(D) T
(C) G
P T का पिता है T M की पुत्री है M K की पुत्री है P का K से क्या संबंध है ?
(A) भाई
(B) दामाद
(C) पौत्र
(D) इनमें से कोइ नहीं
(B) दामाद
A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री है | B की पत्नी से A का क्या संबंध है ?
(A) मामी
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) चाची
(A) मामी
यदि परसों सोमवार था तो परसों कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) शुक्रवार
12 घटें में घड़ी के बजने की संख्या ?
(A) 12 बार
(B) 100 बार
(C) 78 बार
(D) 23 बार
(C) 78 बार
21 वीं सदी का प्रथम दिन कौनसा होगा ?
(A) बुधवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
(B) सोमवार
निम्न में से कौनसा वार शताब्दी का अन्तिम वार नहीं हो सकता है ?
(A) बुधवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) गुरूवार
(A) बुधवार
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments