Electronics GK Quiz - 939


विद्युत शेविंग मशीन में प्रयुक्त मोटर है ?
  
    (A) कैपेसिटर मोटर
    (B) शेडेड ध्रुव मोटर
    (C) यूनिवर्सल मोटर
    (D) रिलक्टैंस मोटर

(C) यूनिवर्सल मोटर

उस अवस्था में जब स्पीड के साथ लोड बढ्ता है निम्न में से किस मोटर का उपयोग किया जाता है ?
  
    (A) शार्ज मोटर
    (B) 1-फेज श्रेणी मोटर
    (C) हिस्टेरिसिस मोटर
    (D) इण्डक्शन मोटर

(B) 1-फेज श्रेणी मोटर

एकल कलीय प्रेरण मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण ?
  
    (A) शून्य गति से उच्चतम गति तक समान होता है
    (B) उच्च होता है
    (C) लगभग शून्य होता है
    (D) निम्न होता है

(C) लगभग शून्य होता है

सामान्यतः स्लिपरिंघ थ्री फेज इंडक्षन मोटर को किसके द्वारा स्टार्ट किया जाता है ?
  

    (A) D.O.L. स्टार्टार
    (B) आटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर
    (C) स्टार-डॆल्टा स्टार्टर
    (D) स्टेटर-रोटर प्रतिरोध स्टार्टर

(D) स्टेटर-रोटर प्रतिरोध स्टार्टर

एम्पायर स्लीव काम आती है ?
  
    (A) टर्मिनल प्लेट के ऊपर
    (B) क्वायल स्लाॅट के अन्दर हो तब
    (C) कनेक्शन लीड पर चढाने हेतु
    (D) उपयुक्त सभी

(C) कनेक्शन लीड पर चढाने हेतु

MAT टाइप लैम्प में विशेष स्विच लगता है उसका नाम है ?
  
    (A) थर्मल स्विच
    (B) सिंगल वे स्विच
    (C) टु-वे स्विच
    (D) उपयुक्त सभी

(A) थर्मल स्विच

MAT टाइप लैम्प का पूरा नाम होता है ?
  
    (A) मर्करी एक्टिव टंगस्टन लैम्प
    (B) मर्करी आक्सीजन टंगस्टन लैम्प
    (C) मर्करी आर्गन टंगस्टन लैम्प
    (D) उपयुक्त सभी

(C) मर्करी आर्गन टंगस्टन लैम्प

ट्यूबलाइट किस क्षमता की उपलब्ध नहीं है ?
  
    (A) 20W
    (B) 40W
    (C) 80W
    (D) 100W

(D) 100W

उच्च वोल्टेज पर पावर ट्रांसमिशन से ?
  
    (A) वोल्टॆज रैगुलेशन पर कोई प्रभाव नहीं होता
    (B) वोल्टॆज रैगुलेशन खराब होता है
    (C) वोल्टॆज रैगुलेशन उत्तम होता है
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) वोल्टॆज रैगुलेशन उत्तम होता है

सस्पेंशन टाइप इन्सुलेटर की प्रत्येक डिस्क में वोल्टॆज ?
  
    (A) का वितरण असमान होता है
    (B) शून्य होती है
    (C) का वितरण समान होता है
    (D) उपयुक्त में से कोई नही

(C) का वितरण समान होता है


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments