सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन का सबसे बड़ा केन्द्र प्रदेश का कौन सा नगर था?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर
(D) कानपुर
हूण-गुप्त युद्ध के दौरान हूणों ने प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर पर आक्रमण नहीं किया था?
(A) मथुरा
(B) अलीगढ
(C) कन्नौज
(D) कौशाम्बी
(B) अलीगढ
कुतुबुद्दीन ऎबक ने 1193 ई. में प्रदेश के किस नगर को मुस्लिम राज्य में मिलाया था?
(A) अलीगढ
(B) बिजनौर
(C) मेरठ
(D) इलाहाबाद
(C) मेरठ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्तम्भ लेख को सर्वप्रथम किसने पढा?
(A) जेम्स फिनेट
(B) जेम्स प्रिसेप
(C) अल्बेरूनी
(D) जहांगीर
(B) जेम्स प्रिसेप
प्रयाग स्तम्भ पर अशोक द्वारा कितने लेख उत्कीर्ण करवाए गए?
(A) 5 लेख
(B) 6 लेख
(C) 4 लेख
(D) 8 लेख
(B) 6 लेख
प्रयाग स्तम्भ पर अशोक के अतिरिक्त किस गुप्त शासक का महत्त्वपूर्ण लेख अंकित है?
(A) समुद्रगुप्त
(B) कुमार गुप्त
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(A) समुद्रगुप्त
प्रयाग स्तम्भ लेख पर किस मुगल शासक की राज्यारोहण की तिथि व वंशावली अंकित है?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहां
(B) जहांगीर
अहरौरा शिलालेख उत्तर प्रदेश के किस जिले में पाया गया है?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) अयोध्या
(D) गोरखपुर
(A) वाराणसी
उत्तर प्रदेश के सारनाथ (वाराणसी) नामक स्थान पर किस सम्राट का अति महत्त्वपूर्ण स्तम्भ लेख स्थित है?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमार गुप्त
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(A) अशोक
उत्तर प्रदेश के किस स्तम्भ लेख से भारत के राष्ट्रीय चिन्ह को लिया गया है?
(A) सारनाथ स्तम्भ लेख
(B) कौशाम्बी स्तम्भ लेख
(C) मथुरा स्तम्भ लेख
(D) प्रयाग स्तम्भ लेख
(A) सारनाथ स्तम्भ लेख
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments