उत्तर प्रदेश के सारनाथ में स्थित धर्म राजिक स्तूप की खुदाई किसके द्वारा करवाई गई जिससे यह पता लगता है कि इस स्तूप का जीर्णॊद्धार सात बार हुआ था?
(A) 1895 ई. श्री कनिंघम द्वारा
(B) 1890 ई. में श्री ए. ओ. ह्यूम द्वारा
(C) 1905 ई. में श्री दयाराम साहनी द्वारा
(D) 1908 ई. में श्री मार्शल द्वारा
(D) 1908 ई. में श्री मार्शल द्वारा
उत्तर प्रदेश के सारनाथ में स्थित धर्म राजिक स्तूप का अन्तिम जीर्नॊद्धार किस शताब्दी में हुआ था?
(A) 10 वीं शताब्दी
(B) 12 वीं शताब्दी
(C) 13 वीं शताब्दी
(D) 11 वीं शताब्दी
(D) 11 वीं शताब्दी
उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर में किस शासक का स्तम्भ लेख स्थित है?
(A) कनिष्क
(B) हुविष्क
(C) अशोक
(D) समुद्रगुप्त
(A) कनिष्क
उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित कनिष्क द्वारा स्थापित स्तम्भ लेख किस लिपि में लिखा है?
(A) ब्राह्मी लिपि में
(B) हिन्दी में
(C) वैदिक लिपि में
(D) संस्कृत में
(A) ब्राह्मी लिपि में
उत्तर प्रदेश का कौशाम्बी स्तम्भ लेख किस काल में प्रयाग में लाकर स्थापित किया गया?
(A) मुगलकाल में
(B) मौर्यकाल में
(C) अंग्रेजों के काल में
(D) गुप्तकाल में
(A) मुगलकाल में
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सौहगौरा नामक स्थान पर स्थित कांस्य लेख किस काल का है?
(A) मौर्यकाल
(B) गुप्तकाल
(C) कुषाणकाल
(D) शककाल
(A) मौर्यकाल
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित भितरी स्तम्भ लेख किस शासक द्वारा उत्कीर्ण कराया गया?
(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) स्कन्दगुप्त
(D) कनिष्क
(B) अशोक
उत्तर प्रदेश में शिवलिंग पर अंकित लेख कहां पर स्थित हैं?
(A) बस्ती जिले के पिपरवा ग्राम में
(B) वाराणसी के समीप अहरौरा ग्राम में
(C) फतेहपुर जिले के रेहग्राम में
(D) इनमें से कहीं नहीं
(C) फतेहपुर जिले के रेहग्राम में
प्राचीन कपिल वस्तु पिपरहवा ही था यह जानकारी प्रदेश के किस लेख द्वारा होती है?
(A) शिवलिंग शिलालेख से (जिला फतेहपुर)
(B) अयोध्या शिलालेख से
(C) अहरौरा शिलालेख से (जिला वाराणसी)
(D) पिपरहवाके धातु लेख से (जिला बस्ती)
(D) पिपरहवाके धातु लेख से (जिला बस्ती)
उत्तर प्रदेश में आगरा के लाल किले के द्वार पर किस राजपूत घुड़सवार की प्रतिमा बनी हुई है?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) अमर सिंह राठौर
(C) राजा टोडरमल
(D) राजा मानसिंह
(B) अमर सिंह राठौर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments