अंग्रेज कर्नल फ्लैचर ने अवध के सूबेदार शुजाउद्दौला को पराजित कर प्रदेश के किन दो नगरों पर कब्जा किया था?
(A) आगरा-कानपुर
(B) बनारस-इलाहाबाद
(C) मथुरा-जौनपुर
(D) गाजीपुर-अलीगढ
(B) बनारस-इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ कब हुआ?
(A) 28 मई 1857
(B) 10 अप्रैल 1857
(C) 17 जून 1857
(D) 10 मई 1857
(D) 10 मई 1857
सन् 1857 में अवध में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध हुए विद्रोह को किसकी सहायता से दबाया जा सका?
(A) जर्मन
(B) पहाड़ी
(C) जाट
(D) गोरखा
(D) गोरखा
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अवध में हुए विद्रौह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) तांत्या टोपे
(B) बेगम हजरत महल
(C) नाना साहब
(D) बहादुर खान
(B) बेगम हजरत महल
उत्तर प्रदेश में झांसी के किले पर अंग्रेजों का अधिकार कब हुआ?
(A) 5 अप्रैल 1858
(B) 25 जून 1858
(C) 10 मई 1858
(D) 12 अगस्त 1858
(A) 5 अप्रैल 1858
अवध अंग्रेजों के अधिकार में कब आया?
(A) 18 दिसम्बर 1857
(B) 17 फरवरी 1857
(C) 6 सितम्बर 1857
(D) 10 जुलाई 1857
(C) 6 सितम्बर 1857
बहलोल लोदी (1448) ने प्रदेश के किस स्थान पर अधिकार किया था?
(A) कालिजर
(B) जौनपुर
(C) मथुरा
(D) आगरा
(B) जौनपुर
ईस्ट इण्डीया कम्पनी ने 20 मार्च 1772 ई. में प्रदेश का कौनसा बड़ा किला हथियाया था?
(A) इलाहाबाद का किला
(B) चुनार दुर्ग
(C) जौनपुर का किला
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) चुनार दुर्ग
निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति अलीगढ आन्दोलन से सम्बन्धित था?
(A) आगा खां
(B) सर सैय्यद अहमद खां
(C) अजीमुल्ला खां
(D) अबुल कलाम आजाद
(B) सर सैय्यद अहमद खां
बरेली में स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया?
(A) तांत्या टोपे
(B) बेगम हजरत महल
(C) अजीमुल्ला खां
(D) खान बहादुर खान
(D) खान बहादुर खान
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments