सन् 1857 के निम्नलिखित नेताओं में से किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?
(A) कुँवरसिंह
(B) तांत्या टोपे
(C) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई
(D) मंगल पाण्डे
(D) मंगल पाण्डे
साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरूआत भारत में किसके द्वारा हुई ?
(A) 1892 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(B) 1909 के मिन्टो-मार्ले सुधार
(C) 1919 के मॉण्टेग्यू - चेम्सफोर्ड सुधार
(D) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(B) 1909 के मिन्टो-मार्ले सुधार
प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1557
(B) 1657
(C) 1757
(D) 1857
(C) 1757
भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई थी ?
(A) 2 अक्टूबर 1869
(B) 14 नवम्बर 1889
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 26 जनवरी 1950
(C) 15 अगस्त 1947
होमरूल आन्दोलन किसके द्वारा चलाया गया था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) एनी बेसेन्ट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) महात्मा गांधी
(B) एनी बेसेन्ट
जब भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई तो उस समय वायसराय थे ?
(A) लॉर्ड वेवल
(B) लॉर्ड माउन्टबेटन
(C) लॉर्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड हैलिफैक्स
(B) लॉर्ड माउन्टबेटन
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किस स्थान पर हुआ ?
(A) कोलकाता (कलकत्ता)
(B) मुम्बई (बम्बई)
(C) चेन्नई (मद्रास)
(D) लाहौर
(B) मुम्बई (बम्बई)
स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है. यह कहा था ?
(A) महात्मा गांधी ने
(B) गोखले ने
(C) सुभाष चन्द्र बोस ने
(D) लोकमान्य तिलक ने
(D) लोकमान्य तिलक ने
भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रारम्भ की थी ?
(A) लॉर्ड कर्जन ने
(B) लॉर्ड मैकाले ने
(C) लॉर्ड डलहौजी ने
(D) लॉर्ड माउन्टबेटन ने
(B) लॉर्ड मैकाले ने
बंगाल में स्थायी बन्दोवस्त किसने शुरू किया ?
(A) बारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) विलियम बेंटिंक
(D) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments