संत सैयद महमूद शाह अशरफ जहांगीर की दरगाह उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर है?
(A) देवबन्द
(B) बांसा (बाराबंकी)
(C) किछौछा (अम्बेडकर नगर)
(D) बदायूं
(C) किछौछा (अम्बेडकर नगर)
मुगल शासक अकबर द्वारा निर्मित अनेक छतरियों वाली प्रसिद्ध जामा मस्जिद उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) इलाहाबाद
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) जौनपुर
(D) लखनऊ
(B) फतेहपुर सीकरी
औरंगजेब के गवर्नर बहराम खां द्वारा बनवाई गई चुनार मस्जिद उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर है?
(A) मिर्जापुर
(B) अलीगढ
(C) जौनपुर
(D) मथुरा
(A) मिर्जापुर
शर्की सुल्तानों द्वारा जौनपुर में निर्मित सर्वश्रेष्ठ मस्जिद कौनसी है?
(A) रूमी मस्जिद
(B) आसफुद्दौला मस्जिद
(C) जामा मस्जिद
(D) अटाला मस्जिद
(D) अटाला मस्जिद
निम्न में से किसने सितार का अविष्कार किसने किया था?
(A) जहांगीर
(B) अकबर
(C) अमीर खुसरो
(D) शाहजहां
(C) अमीर खुसरो
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की कहार जाति द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौनसा है?
(A) चौरसिया नृत्य
(B) चौनफुल
(C) छपेली
(D) करमा
(A) चौरसिया नृत्य
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आदिवासियों द्वारा कौनसा नृत्य किया जाता है?
(A) नौटंकी
(B) चौचरी
(C) करमा
(D) चौरसिया
(C) करमा
निम्नलिखित जोड़ो में से कौनसा गलत है?
(A) राई नृत्य-बुन्देलखण्ड
(B) छोलिया-गोरखपुर
(C) शीला-मिर्जापुर
(D) करमा-मिर्जापुर
(B) छोलिया-गोरखपुर
बुन्देलखण्ड के कुम्हारों में प्रचलित नृत्य जिसमें स्त्री पात्रों की भूमिका भी पुरुष करते हैं कौनसा है?
(A) शैरा नाच
(B) धुरिया समाज
(C) राई नाच
(D) छोलिया नृत्य
(B) धुरिया समाज
उत्तर प्रदेश का कौनसा नृत्य है जिसमें नर्तक कुश्ती लड़ने कबड्डी खेलने और चिड़ियों जैसी चेष्टाएं करते हैं?
(A) जागर नृत्य
(B) झूमर नृत्य
(C) कमसारी नृत्य
(D) नटवरी
(D) नटवरी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments