उत्तर प्रदेश के किस नगर में मुगल शासक अकबर की राजपुत रानी मरियम की दरगाह स्थित है?
(A) कानपुर
(B) आगरा
(C) अलीगढ
(D) मेरठ
(B) आगरा
आगरा के किले में मुगल शासक शाहजहां द्वारा निर्मित मस्जिद किस नाम से जानी जाती है?
(A) लाल दरवाजा मस्जिद
(B) जामा मस्जिद
(C) अटाला मस्जिद
(D) मोती मस्जिद
(D) मोती मस्जिद
उत्तर प्रदेश में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहां पर स्थित है?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) जौनपुर
(C) फतेहपुर सीकरी
जौनपुर में स्थित झाझरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अकबर
(B) इब्राहिम शर्की
(C) जहांगीर
(D) शेरशाह शूरी
(B) इब्राहिम शर्की
बाले मियां की दरगाह उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) अयोध्या
(B) अलीगढ
(C) मेरठ
(D) मिर्जापुर
(C) मेरठ
सूफी सन्त शाह अलाउद्दीन साबिर की दरगाह उत्तर प्रदेश में कहां पर है?
(A) कलियर
(B) काम्पिल
(C) बिठूर
(D) मथुरा
(A) कलियर
सूफी सन्त सैयद अब्दुल रज्जाक की दरगाह प्रदेश में किस स्थान पर है?
(A) किछौछा (फैजाबाद)
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) आगरा
(D) बांसा (बाराबंकी)
(D) बांसा (बाराबंकी)
सन्त हजरत सुल्तानुल आरफीन की दरगाह उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर है?
(A) इलाहाबाद
(B) बदायूं
(C) उन्नाव
(D) सोरों
(B) बदायूं
फकीर सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) बहराइच
(B) देवबन्द
(C) मेरठ
(D) बदायूं
(A) बहराइच
उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर सूफी सन्त हाजी वारिस अलीशाह की मजार स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) जौनपुर
(C) बहराइच
(D) देवा
(D) देवा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments