उत्तर प्रदेश में अवधी व भोजपुरी भाषा वाले क्षेत्रों में कौन सा लोकगीत गाया जाता है?
(A) लांगुरिया
(B) बिरहा
(C) रसिया
(D) आल्हा
(B) बिरहा
उत्तर प्रदेश में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में वीररस से भरपूर प्रसिद्ध गायन शैली कौनसी है?
(A) कजरी
(B) रसिया
(C) चैता
(D) आल्हा
(D) आल्हा
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों का निर्वाचन किस पद्धति द्वारा होता है?
(A) सीधे जनता द्वारा
(B) एकल संक्रमणीय पद्धति
(C) स्नातकों द्वारा
(D) मनोनीत कर
(B) एकल संक्रमणीय पद्धति
उत्तर प्रदेश से लोकसभा हेतु निर्वाचित संसद सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 75
(B) 80
(C) 90
(D) 95
(B) 80
उत्तर प्रदेश विधानसभा के निर्वाचन हेतु किसी प्रत्याशी की आयु कितनी होनी चाहिए?
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
(B) 25 वर्ष
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कितने सदस्यों को राज्यपाल मनोनीत करता है?
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 18
(A) 2
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कितने सदस्य स्नातकों तथा शिक्षकों द्वारा चुने जाते हैं ?
(A) 12
(B) 15
(C) 16
(D) 18
(D) 18
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कितने सदस्य प्रति दो वर्ष के पश्चात अपना स्थान रिक्त करते हैं?
(A) 2/3
(B) 1/4
(C) 1/3
(D) 1/2
(C) 1/3
उत्तर प्रदेश में प्रथम बार लोकायुक्त के पद की व्यवस्था कब की गई?
(A) 1995 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
(B) 1965 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
(C) 1985 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
(D) 1975 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
(D) 1975 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त श्री विशम्भर दयाल को इस पद पर कब नियुक्त किया गया था?
(A) 14 सितम्बर 1972
(B) 14 सितम्बर 1977
(C) 10 दिसम्बर 1980
(D) 18 जनवरी 1975
(B) 14 सितम्बर 1977
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments