विकास के संदर्भ में मैक्डूगल ने ?
(A) बालक के शारीरिक विकास का विश्लेषण किया
(B) व्यक्तित्व का विश्लेषण किया
(C) मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार का विश्लेषण किया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार का विश्लेषण किया
जब हम किसी भी व्यक्ति के विकास के विषय में चिंतन करते हैं तो हमारा आशय ?
(A) उसकी शक्ति ग्रहण करने से होता है
(B) उसकी कार्यक्षमता से होता है
(C) उसकी परिपक्वता से होता है
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
सृजनशील छात्र-छात्राओं के विशिष्ट शिक्षण हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय अत्यधिक प्रभावी रहेगा ?
(A) सोद्देश्य बढत के अवसर पर परामर्श देना
(B) कक्षा में माॅनीटर बनाना
(C) खेलकूद में विशिष्ट स्थान देना
(D) विद्यालय छात्र-परिषद का नेता बनाना
(A) सोद्देश्य बढत के अवसर पर परामर्श देना
स्टर्न के अनुसार खेल क्या है ?
(A) खेल वह है जो हम करते हैं
(B) खेल एक जन्मजात प्रवृत्ति है
(C) खेल कार्य में एक प्रकार का मनोरंजन है
(D) खेल एक ऎच्छिक आत्म नियंत्रण क्रिया है
(D) खेल एक ऎच्छिक आत्म नियंत्रण क्रिया है
प्राथमिक विद्यालयी बालकों में गत्यात्मक कौशल विकसित करने में निम्नलिखित सहायक नहीं होती है ?
(A) व्यवस्थित अधिगम प्रक्रिया
(B) अवांछित विश्राम
(C) अभ्यास
(D) हस्तलेखन
(B) अवांछित विश्राम
बालक की शक्ति का वह अंश जो किसी काम में नहीं आता है वह खेलों के माध्यम से बाहर निकाल दिया जाता है। यह तथ्य कौन सा सिद्धान्त कहता है ?
(A) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत
(B) रेचन का सिद्धान्त
(C) क्षतिपूर्ति का सिद्धांत
(D) उपरोक्त सभी
(A) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत
सात वर्ष की आयु तक पहुंचते-पहुंचते एक सामान्य बालक का शब्द भंडार हो जाता है ?
(A) 1000 शब्द
(B) 6000 शब्द
(C) 11000 शब्द
(D) 16000 शब्द
(B) 6000 शब्द
मंद-बुद्धि बालक की विशेष्ता नहीं होती है ?
(A) कार्य कारण संबंधों को समझाने में असफल
(B) त्रुटियां अधिक करना
(C) जटिल परिस्थितियों को समझने में असमर्थ
(D) बुद्धिलब्धि 105 से 110 के बीच होना
(D) बुद्धिलब्धि 105 से 110 के बीच होना
शिक्षा का कार्य है ?
(A) जन्मजात व अर्जित रुचियों को मिलाना
(B) अर्जित रुचियों को स्वाभाविक बनाना
(C) जन्मजात रुचियों को बदलना
(D) जन्मजात व अर्जित रुचियों को अलग करना
(B) अर्जित रुचियों को स्वाभाविक बनाना
जिस विधि के द्वारा बालक को आत्म निर्देशन के माध्यम से बुरी आदतों को छुड़वाने का प्रयास किया जाता है वह विधि है ?
(A) आत्मनिर्देशन विधि
(B) अभावात्मक विधि
(C) थकावट विधि
(D) उपरोक्त सभी
(A) आत्मनिर्देशन विधि
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments