शैशवास्था होती है ?
(A) जन्म से 4 वर्ष तक
(B) जन्म से 5 वर्ष तक
(C) जन्म से 7 वर्ष तक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) जन्म से 7 वर्ष तक
सृजनशील बालकों का लक्षण है ?
(A) अनमनीयता
(B) समस्याओं के प्रति सजगता का अभाव
(C) गतिशील चिंतन का अभाव
(D) जिज्ञासा
(D) जिज्ञासा
जिस आयु में बालक की मानसिक योग्यता का लगभग पूर्ण विकास हो जाता है वह है ?
(A) 14 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 9 वर्ष
(A) 14 वर्ष
मस्तिष्क द्वारा अपनी स्वयं की क्रियाओं का निरीक्षण किया जाता है ?
(A) निरीक्षण विधि में
(B) विभेदात्मक विधि में
(C) तुलनात्मक विधि में
(D) आत्म-निरीक्षण विधि में
(D) आत्म-निरीक्षण विधि में
विकासात्मक पद्धति को कहते हैं ?
(A) उपचारात्मक विधि
(B) सांख्यिकीय विधि
(C) जीवन इतिहास पद्धति
(D) उत्पत्तिमूलक विधि
(D) उत्पत्तिमूलक विधि
प्रयोगात्मक विधि में सामना नहीं करना पड़ता है ?
(A) घटनाओं की जटिलता
(B) सजातीयता का अभाव
(C) प्रयोग स्थल की कठिनाई
(D) समस्या का चुनाव
(D) समस्या का चुनाव
मानव विकास जिन दो कारकों पर निर्भर करता है वह है ?
(A) सामाजिक और आर्थिक
(B) जैविक और आर्थिक
(C) जैविक और सामाजिक
(D) सामाजिक और राजनीतिक
(C) जैविक और सामाजिक
किस मत के अनुनायियों का कथन है कि विकास की क्रिया का आरम्भ सिर से होता है ?
(A) संगठित प्रक्रिया
(B) सामान्य से विशिष्ट की ओर
(C) विकास प्रक्रिया के समान प्रतिमान
(D) मस्त बोध मुखी सिद्धान्त
(D) मस्त बोध मुखी सिद्धान्त
किस विधि में उद्दीपन अनुक्रिया के मध्य होने वाले सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है ?
(A) आत्मनिष्ठ अंकन विधि
(B) प्रश्नकर्ता विधि
(C) मनोभौतिक विधि
(D) प्रयोगात्मक विधि
(C) मनोभौतिक विधि
अन्तर्दर्शन विधि में बल दिया जाता है ?
(A) शिक्षकों के अध्ययन पर
(B) स्वयं के अध्ययन पर
(C) समाज के अध्ययन पर
(D) बालकों के अध्ययन पर
(B) स्वयं के अध्ययन पर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments