शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापकों की तैयारी की आधारशिला है। यह कथन है ?
(A) स्किनर का
(B) प्लेटॊ का
(C) पी. एन. झा का
(D) हरबर्ट का
(A) स्किनर का
शिक्षा मनोविज्ञान का सम्बन्ध है ?
(A) मात्र मनोविज्ञान से
(B) मात्र शिक्षा से
(C) मात्र दर्शन से
(D) सभी विषयों से
(D) सभी विषयों से
मनोविज्ञान वातावरण के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के क्रियाकलापों का विज्ञान है। यह कथन है ?
(A) मैक्डूगल का
(B) वुडवर्थ का
(C) वारेन का
(D) स्किनर का
(B) वुडवर्थ का
मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है यह कथन है ?
(A) जे. एस. मेकेन्जी का
(B) स्किनर का
(C) रायबर्थ का
(D) डेकार्ट का
(B) स्किनर का
वैयक्तिक भेदों का अध्ययन तथा सामान्यीकरण का अध्ययन किया जाता है ?
(A) तुलनात्मक विधि में
(B) विभेदात्मक विधि में
(C) परीक्षण विधि में
(D) गाथा विधि में
(B) विभेदात्मक विधि में
यह परिभाषा किसकी है मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है ?
(A) स्किनर
(B) डेविस
(C) बी. एन. झा
(D) वुडवर्थ
(A) स्किनर
कितने माह का शिशु व्यक्ति की मुख मुद्रा को पहचानने लगता है ?
(A) 5-7 मास का शिशु
(B) 4-5 मास का शिशु
(C) 8-9 मास का शिशु
(D) 3 मास का शिशु
(B) 4-5 मास का शिशु
मानसिक विकास के लिए अध्यापक का कार्य है ?
(A) । व्यक्तिगत भेदों की ओर ध्यान देते हुए उनके लिए समुचित वातावरण की व्यवस्था
(B) बालकों को सीखाने के पूरे-पूरे अवसर प्रदान करें
(C) छात्र-छात्राओं के शारीरिक स्वास्थ्य की ओर पूरा-पूरा ध्यान दें
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
वाटसन ने नवजात शिशु में मुख्य रूप से किन संवेगों की बात कही है?
(A) भय क्रोध व स्नेह
(B) उत्तेजना
(C) कष्ट व प्रसन्नता
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) भय क्रोध व स्नेह
निम्नलिखित में से किशोरावस्था की मुख्य समस्याएं हैं ?
(A) काम और संवेगात्मक समस्याएं
(B) शारीरिक विकास की समस्याएं
(C) समायोजन की समस्याएं
(D) उपरोक्त सभी
(A) काम और संवेगात्मक समस्याएं
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments