शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति मानी जाती है ?
(A) वर्ष 1920 से
(B) वर्ष 1947 से
(C) वर्ष 1940 से
(D) वर्ष 1900 से
(D) वर्ष 1900 से
मनोविज्ञान शब्द के समानान्तर अंग्रेजी भाषा के शब्द साइकोलाॅजी की व्युत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
(A) संस्कृत भाषा से
(B) लैटिन भाषा से
(C) ग्रीक भाषा से
(D) फ्रेंच भाषा से
(C) ग्रीक भाषा से
शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन अध्यापक को इसलिए करना चाहिए ताकि ?
(A) इससे वह अपनी परीक्षाओं में प्रथम आ सके
(B) इससे शिक्षक को आत्मसंतुष्टि मिल सके
(C) इससे वह दूसरों को प्रभावित कर सके
(D) इसकी सहायता से अपने शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बना सके
(D) इसकी सहायता से अपने शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बना सके
मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा बताता है ?
(A) शिक्षा के उद्देश्य सम्भावित हैं अथवा नहीं
(B) शिक्षा के कौन-कौन से उद्देश्य निर्धारित करें
(C) शिक्षा के आदर्शों का निर्माण कैसे करें
(D) शिक्षा के उद्देश्यों का निर्धारण कैसे करें
(A) शिक्षा के उद्देश्य सम्भावित हैं अथवा नहीं
किस मनोवैज्ञानिक अध्ययन विधि में उत्तरदाता प्रश्नकर्ता के सम्मुख नहीं बैठता ?
(A) साक्षात्कार विधि
(B) केस स्टडी विधि
(C) प्रश्नावली विधि
(D) निरीक्षण विधि
(C) प्रश्नावली विधि
निम्नांकित में से मनोविज्ञान की अध्ययन विधियों में से प्राचीनतम विधि है ?
(A) व्यक्तिविधि इतिहास
(B) विकासात्मक विधि
(C) प्रयोगात्मक विधि
(D) अन्तर्दर्शन विधि
(D) अन्तर्दर्शन विधि
आंकड़ो का व्यवस्थापन करने हेतु संकलित आंकड़ों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कार्य करना होता है ?
(A) वर्गीकरण
(B) सारणीयन
(C) आलेखी निरूपण
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
शिक्षा मनोविज्ञान में जिन बालकों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है वह है ?
(A) समस्यात्मक
(B) मंद बुद्धि
(C) पिछड़े हुए
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
सीखने की प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षा मनोविज्ञान अध्ययन करता है ?
(A) वैयक्तिक भेदों का
(B) प्रेरणा व पुनर्बलन के प्रभाव का
(C) वंशानुक्रम व वातावरण का
(D) ध्यान व रुचि का
(B) प्रेरणा व पुनर्बलन के प्रभाव का
मनोविज्ञान मन का विज्ञान है। यह कथन है ?
(A) अरस्तू का
(B) रेवनी का
(C) डेकार्ट का
(D) स्किनर का
(A) अरस्तू का
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments