आदतों का शैक्षिक महत्व है ?
(A) आदतों के माध्यम से समायोजन क्षमता का विकास
(B) समय तथा शक्ति की बचत
(C) बालकों के चरित्र निर्माण में सहायक
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
कोई व्यक्ति डाॅक्टर बनने की योग्यता रखता है तो कोई शिक्षक बनने की योग्यता। यह किस कारण से होती है ?
(A) बुद्धि के कारण
(B) आदत के कारण
(C) अभिरुचि के कारण
(D) उपरोक्त सभी
(C) अभिरुचि के कारण
निम्नांकित में से खेल पर आधारित विधि है ?
(A) समस्या समाधान विधि
(B) वाद-विवाद विधि
(C) व्याख्यान विधि
(D) किण्डर गार्टन विधि
(D) किण्डर गार्टन विधि
जिस बुद्धि का कार्य सूक्ष्म तथा अमूर्त प्रश्नों का चिंतन तथा मनन द्वारा हल करना है वह है ?
(A) मूर्त बुद्धि
(B) अमूर्त बुद्धि
(C) सामाजिक बुद्धि
(D) इनमें से सभी
(B) अमूर्त बुद्धि
कार्लग्रूस मनोविज्ञानिक खेल के किस सिद्धांत के प्रवर्तक हैं ?
(A) पूर्वाभिनय सिद्धांत
(B) पुनरावृत्ति का सिद्धान्त
(C) मनोरंजन का सिद्धांत
(D) मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त
(A) पूर्वाभिनय सिद्धांत
किशोरावस्था में रुचियां होती हैं ?
(A) व्यक्तिगत रुचियां
(B) सामाजिक रुचियां
(C) व्यावसायिक रुचियां
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
सामान्य बुद्धि बालक प्रायः किस अवस्था में बोलना सीखता है ?
(A) 11 माह
(B) 16 माह
(C) 34 माह
(D) 51 माह
(A) 11 माह
वृद्धि से अभिप्राय है ?
(A) शारीरिक एवं मानसिक परिपक्वता
(B) शारीरिक एवं व्यावहारिक परिवर्तन
(C) निश्चित आयु के पश्चात रुकना
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
किशोरों के शारीरिक विकास के लिए आयोजन करना चाहिए ?
(A) विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम
(B) संवेगों का दमन
(C) पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाएं
(D) उनकी मांगों की पूर्ति
(A) विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम
समायोजन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा प्राणी अपनी आवश्यकताओं और आवश्यकताओं की पूर्ति को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में संतुलन रखता है। यह कथन है ?
(A) गैसा फेयर व हीवरी
(B) बौरिंग लैंगफैलड एवं बैलड
(C) गैटस एवं अन्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) बौरिंग लैंगफैलड एवं बैलड
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments