एक अध्यापक को बाल-मनोविज्ञान का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि ?
(A) यह सहानुभूति का उन्नयन करता है
(B) यह आत्मविश्वास में वृद्धि करता है
(C) यह शिक्षा प्रक्रिया में योगदान देता है
(D) यह शिक्षण को प्रभावशाली बनाता है
(D) यह शिक्षण को प्रभावशाली बनाता है
विद्यालय में छात्रों को गृहकार्य देने की प्रथा है क्योंकि ?
(A) छात्र कुसंगति से बच जाते हैं
(B) छात्र घर जाकर विषयवस्तु की पुनरावृति करते हैं
(C) छात्र अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं
(D) छात्र स्वतंत्र अध्ययन की प्रवृत्त्ति का विकास
(D) छात्र स्वतंत्र अध्ययन की प्रवृत्त्ति का विकास
एक शिक्षा को कक्षा में उत्तम अनुशासन बनाए रखने के लिए उपाय करना चाहिए ?
(A) छात्रों को उत्तम ढंग से पढा करके
(B) छात्रों के लिए उचित दण्ड व्यवस्था का प्रावधान करके
(C) अनुभवी शिक्षकों के अनुभवों से लाभ प्राप्त करके
(D) छात्रों से मित्रता करके
(A) छात्रों को उत्तम ढंग से पढा करके
मनोविज्ञान का सम्बन्ध प्राणिमात्र के व्यवहार के अध्ययन से है जबकि शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र ?
(A) मात्र मानवीय व्यवहार के अध्ययन से
(B) केवल शैक्षिक संस्थितियों में मानव व्यवहार से है
(C) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) दोनों
मूल्यांकन को मापने की विधि है ?
(A) गुणात्मक विधि
(B) परिणात्मक विधि
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) उपरोक्त दोनों
अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है ?
(A) बहिरंग विधियों द्वारा
(B) मनोविश्लेषण विधियों द्वारा
(C) अन्तरंग विधियों द्वारा
(D) निरीक्षण विधियों द्वारा
(B) मनोविश्लेषण विधियों द्वारा
मनोविश्लेषात्मक प्रणाली के जन्मदाता हैं ?
(A) सी. एच. जुड
(B) सिंगमंड फ्रायड
(C) जी. लेसर ऎण्डरसन
(D) स्टाउड
(B) सिंगमंड फ्रायड
निम्नांकित में से मनोविज्ञान की अध्ययन विधियॊं में प्राचीनतम विधि है ?
(A) अन्तर्दर्शन विधि
(B) प्रयोगात्मक विधि
(C) व्यक्ति इतिहास विधि
(D) विकासात्मक विधि
(A) अन्तर्दर्शन विधि
वर्तमान समय में मनोविज्ञान है ?
(A) व्यवहार का विज्ञान
(B) चेतना का विज्ञान
(C) मस्तिष्क का विज्ञान
(D) आत्मा का विज्ञान
(A) व्यवहार का विज्ञान
शिक्षा मनोविज्ञान का विषय क्षेत्र नहीं है ?
(A) शैक्षिक मूल्यांकन
(B) सीखने की प्रक्रिया
(C) खेलों का प्रशिक्षण
(D) व्यक्तित्व का व्यवस्थापन
(A) शैक्षिक मूल्यांकन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments