Teaching GK Quiz - 1869


समय-सारणी बनाते समय निम्नलिखित में से किसका ध्यान सबसे अधिक रखना चाहिए ?
  
    (A) न्याय का सिद्धान्त
    (B) थकान की घटना का सिद्धान्त
    (C) विविधता का सिद्धान्त
    (D) लचीलेपन का सिद्धान्त

(B) थकान की घटना का सिद्धान्त

आपकी कक्षा के कुछ छात्र परिक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करना चाहते हैं। आपको क्या करना चाहिए ?
  
    (A) आपको प्रधानाचार्य से उनकी रिपोर्ट करनी चाहिए
    (B) आपको चुप रहना चाहिए
    (C) आपको उनकी सहायता करनी चाहिए
    (D) आपको यह प्रयास करना चाहिए कि वे परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग न कर सकें

(D) आपको यह प्रयास करना चाहिए कि वे परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग न कर सकें

आपकी कक्षा का एक छात्र कुछ छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करता है बताइए आप क्या करेंगे ?
  
    (A) आप उससे सहानूभुतिपूर्वक बात करेंगे तथा उससे भविष्य में ऎसी चेष्टा न करने के लिए कहेंगे
    (B) आप उसके माता-पिता के पास लिखकर भेजेंगे
    (C) आप प्रधानाचार्य से उसकी सिकायत करेंगे
    (D) आप कुछ नहीं कहेंगे

(A) आप उससे सहानूभुतिपूर्वक बात करेंगे तथा उससे भविष्य में ऎसी चेष्टा न करने के लिए कहेंगे

एक बालक कक्षा में देर से आता है। आप उसके साथ क्या व्यवहार करेंगे ?
  

    (A) आप उसकी कठिनाइयों को जानने का प्रयास करेंगे
    (B) उसे कक्षा से बाहर खड़ा करेंगे
    (C) उसे आप कक्षा में प्रवेश करने देंगे
    (D) उसे आप कक्षा में बेंच पर खड़ा कर देंगे

(A) आप उसकी कठिनाइयों को जानने का प्रयास करेंगे

एक अध्यापक प्रशिक्षित क्यों होना चाहिए ?
  
    (A) भय दूर करने के लिए
    (B) उसकी शिक्षण-विधि को उन्नत करने के लिए
    (C) ज्ञानवर्द्धन के लिए
    (D) विद्यार्थियों के किसी भी प्रश्न का उत्तर देने योग्य होने के लिए

(B) उसकी शिक्षण-विधि को उन्नत करने के लिए

आपकी राय में स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहित करने का क्या परिणाम होगा ?
  
    (A) यह स्त्रियों को स्वतंत्र बना देगा
    (B) समाज प्रगति करेगा
    (C) वह स्त्रियों की वित्तीय स्थिति में सुधार लाएगा
    (D) यह घरेलू कामकाज में रुकावट बनेगा

(B) समाज प्रगति करेगा

अध्यापक का कौन सा सामाजिक गुण उसके सम्मान में वृद्धि करता है ?
  
    (A) कविता पाठ
    (B) सामुदायिक सेवा
    (C) विद्यार्थियों के शिविर का आयोजन
    (D) साहित्यिक रुचि

(B) सामुदायिक सेवा

कक्षा अध्यापक की मुख्य जिम्मेदारी क्या होती है ?
  
    (A) क्लास के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के बारे में सचेत रहना
    (B) विद्यार्थियों में अनुशासन बनाए रखना
    (C) विद्यार्थियों से फीस वसूल करना
    (D) क्लास के सभी विद्यार्थियों के रिकार्ड रखना

(B) विद्यार्थियों में अनुशासन बनाए रखना

अध्यापक को कब सन्तुष्ट महसूस करना चाहिए ?
  
    (A) जब वरिस्ठ अधिकारी उसकी प्रशंसा करें
    (B) जब उसका वेतन बढा दिया जाए
    (C) जब उसके जीवन यापन का स्तर उँचा हो जाए
    (D) जब उसके विद्यार्थी जीवन में सफल हो जाएं

(D) जब उसके विद्यार्थी जीवन में सफल हो जाएं

यदि छात्रों को परीक्षा समाप्त होने के तत्काल बाद उन्हें अंकों की जानकारी प्रदान की जाए तो इससे लाभ होगा ?
  
    (A) छात्रों की प्रेरणाओं को पुनर्बल प्रदान करने में
    (B) दुर्बल छात्रों को डांटने-फटकारने में
    (C) उत्तम छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने में
    (D) छात्रों की व्याकुलता शांत करने में

(C) उत्तम छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने में


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments