Teaching GK Quiz - 1868


वह अधिगम जिसमें गामक अंग निहित रहते हैं उसे कहते हैं ?
  
    (A) शाब्दिक अधिगम
    (B) संवेदी अधिगम
    (C) गामक अधिगम
    (D) संवेदी गामक अधिगम

(C) गामक अधिगम

निम्नलिखित में से पृथक विकल्प है ?
  
    (A) पुनर्वहन
    (B) याद करना
    (C) चिन्ह
    (D) पहचान

(C) चिन्ह

प्रेरणा का अनुसरण करना चाहिए ?
  
    (A) प्रलोभन का
    (B) पुरस्कार का
    (C) निन्दा का
    (D) परिणाम के ज्ञान का

(B) पुरस्कार का

एक अध्यापक को उन्नत करना चाहिए ?
  

    (A) छात्रों को प्रश्न पूछने पर दण्डित करके
    (B) छात्रों में पाठ्यक्रम को जल्दी समाप्त करने की स्थिति के द्वारा
    (C) छात्रों को गृहकार्य पूर्ण करने के लिए तंग करके
    (D) छात्रों में अंतःक्रियात्मक सम्प्रेषण को बढावा देकर

(D) छात्रों में अंतःक्रियात्मक सम्प्रेषण को बढावा देकर

प्रायः शिक्षक एवं माता पिता छात्रों में बुद्धि के विकास को अधिक महत्व देते हैंं क्योंकि यह समुन्नत बनाती है ?
  
    (A) निर्भरता सम्बन्धी व्यवहार को
    (B) शैक्षिक उपलब्धि एवं सामाजिक उत्तरदायित्व भावनाओं को
    (C) संयत व्यवहार को
    (D) आज्ञाकारितापूर्ण व्यवहार को

(B) शैक्षिक उपलब्धि एवं सामाजिक उत्तरदायित्व भावनाओं को

इन दोनों के मध्य घनिष्ठ सम्बन्ध है ?
  
    (A) माता-पिता एवं बालकों के चिन्तन में
    (B) शिक्षकों एवं शिक्षाविदों में
    (C) नियोजित एवं अनियोजित विद्यालय अधिगम में
    (D) समाज एवं विद्यालय में

(D) समाज एवं विद्यालय में

किसी प्रेरणा आव्यूही के सफल होने के लिए कक्षा में चार आवश्यक दशाओं में से एक का होना अवश्यम्भावी है ?
  
    (A) छात्रों के लिए नियम कार्य प्रमानित नहीं होना चाहिए
    (B) शिक्षक को सहयोगी होना चाहिए
    (C) कक्षा को असंगठित होना चाहिए
    (D) कक्षा में निरन्तर शोर होना चाहिए

(B) शिक्षक को सहयोगी होना चाहिए

मनोवैज्ञानिक जोकि अधिगम समस्याओं की पहचान करते हैं तथा उनका निदान खोजते हैं उन्हें कहते हैं ?
  
    (A) विद्यालय मनोवैज्ञानिक
    (B) समाज मनोवैज्ञानिक
    (C) समुदाय मनोवैज्ञानिक
    (D) चिकित्सीय मनोवैज्ञानिक

(A) विद्यालय मनोवैज्ञानिक

मनोवैज्ञानिक प्रकृति के उत्तम परीक्षण का लखण है ?
  
    (A) रटने की कला पर आधारित
    (B) विश्वसनीयता
    (C) कीमत की दृष्टि से सस्ता
    (D) अनुमान लगाने की शक्ति पर आधारित

(B) विश्वसनीयता

किसी छात्र द्वारा दिए गए प्रश्न के गलत उत्तर के उपचार का सबसे अधिक अच्छा तरीका कौन-सा है ?
  
    (A) व्याख्या कर सही उत्तर बता देना
    (B) पाठ न सीखने के कारण झिड़कना
    (C) सही उत्तर प्राप्त करने के लिए प्रश्न को दोबारा गठित करना
    (D) आंशिक उत्तर देते हुए प्रश्न को दोबारा गठित करना

(A) व्याख्या कर सही उत्तर बता देना


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments