
कोड़ाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है ?
(A) पालनी
(B) अरावली
(C) विन्ध्याचल
(D) नीलगिरि
(A) पालनी
छोटानागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी है ?
(A) धूपगढ़
(B) महाबलेश्वर
(C) पारसनाथ
(D) पंचमढ़ी
(C) पारसनाथ
छोटानागपुर पठार है ?
(A) एक अग्रगम्भीर है
(B) एक समप्राय भूमि है
(C) एक पदस्थली है
(D) एक गर्त है
(B) एक समप्राय भूमि है
दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?
(A) अनामुदी
(B) महेन्द्रगिरि
(C) दोदाबेट्टा
(D) महाबलेश्वर
(A) अनामुदी
अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है ?
(A) मालवा का पठार
(B) प्रायद्वीपीय पठार
(C) दक्कन का पठान
(D) छोटा नागपुर का पठार
(A) मालवा का पठार
सिलवासा राजधानी है ?
(A) दादरा एवं नगर हवेली की
(B) अरुणाचल प्रदेश की
(C) दमन एवं दीव की
(D) लक्षद्वीप की
(A) दादरा एवं नगर हवेली की
निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है ?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
(A) गुजरात
भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल है ?
(A) लद्दाख
(B) चम्बा
(C) लाचेन
(D) पूर्वी कामेंग
(A) लद्दाख
भारत का प्रमाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है जो स्थित है ?
(A) कोलकाता के समीप
(B) दिल्ली के समीप
(C) भोपाल के समीप
(D) इलाहाबाद के समीप
(D) इलाहाबाद के समीप
सर्प्रथम इंडिया शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया ?
(A) उर्दू
(B) अरबी
(C) फ़ारसी
(D) ग्रीक
(D) ग्रीक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments