
सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है ?
(A) आ. प्र.
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
(C) गुजरात
सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 10.7%
(B) 18.7%
(C) 27.7%
(D) 29.3%
(C) 27.7%
सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 10.7%
(B) 18.6%
(C) 27.7%
(D) 29.3%
(C) 27.7%
निम्नलिखित में से किसे रूस का बर्मिघम कहा जाता है ?
(A) मास्को
(B) गोर्की
(C) तुला
(D) क्रिवायरोग
(C) तुला
हैदराबाद का जुड़वां नगर है ?
(A) सिकंदराबाद
(B) आदिलाबाद
(C) निजामाबाद
(D) आसिफाबाद
(A) सिकंदराबाद
न्यू मूर द्वीप कहाँ है ?
(A) अरब सागर में
(B) अण्डमान सागर में
(C) बंगाल की खाड़ी में
(D) मन्नार की खाड़ी में
(C) बंगाल की खाड़ी में
निम्नलिखित में से कौन एक द्वीप है ?
(A) पांडिचेरी
(B) दमण
(C) दीव
(D) दादरा एवं नागर हवेली
(C) दीव
निम्न में से कौन भारत का केंद्र शासित प्रदेश नहीं है ?
(A) लक्षद्वीप
(B) नगालैंड
(C) पाण्डिचेरी
(D) दमण व दीप
(B) नगालैंड
किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा स्पर्श करती है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम
(C) उत्तर प्रदेश
न्यू मूर द्वीप किन दो देशों के मध्य विवाद का कारण है ?
(A) भारत और बांग्लादेश
(B) भारत और श्रीलंका
(C) इजराइल और सीरिया
(D) ब्रिटेन और अर्जेण्टीना
(A) भारत और बांग्लादेश
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments