
दूर दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिम्ब बनता है ?
(A) रेटिना से पीछे
(B) रेटिना पर
(C) रेटिना से आगे
(D) कही नहीं
(A) रेटिना से पीछे
निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए चश्मे में प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) अवतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण
(B) अवतल लेंस
आइरिस के मध्य वाले छोटे छिद्र को कहते हैं ?
(A) पुतली
(B) रक्तक पटल
(C) रेटिना
(D) दृढपटल
(A) पुतली
मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब ?
(A) उल्टा होता है उल्टा ही दिखाई देता है
(B) सीधा होता है परन्तु उल्टा वाला प्रतिबिम्ब देता है
(C) उल्टा होता है परन्तु सीधा दिखाई देता है
(D) सीधा होता है सीधा ही दिखाई देता है
(B) सीधा होता है परन्तु उल्टा वाला प्रतिबिम्ब देता है
नेत्र लेंस होता है ?
(A) अभिसारी
(B) अपसारी
(C) उत्तल व अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अभिसारी
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दुरी है ?
(A) 25 सेमी
(B) 50 सेमी
(C) 100 सेमी
(D) अनन्त
(A) 25 सेमी
मनुष्य के स्वस्थ नेत्र में प्रतिबिम्ब बनता है ?
(A) रेटिना के आगे पीछे
(B) रेटिना के आगे आगे
(C) रेटिना पर
(D) अनन्त पर
(C) रेटिना पर
एक उत्तल लेंस की क्षमता डायोप्टर है इसकी फोकस दुरी होगी ?
(A) 24 सेमी
(B) 50 सेमी
(C) 40 सेमी
(D) 100 सेमी
(B) 50 सेमी
समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है ?
(A) एक और अनन्त के बीच
(B) शून्य
(C) एक
(D) अनन्त
(D) अनन्त
विक्षेपण के अंतगर्त प्रिज्म से गुजरने पर किस रंग के प्रकाश का विचलन अधिकतम होता है ?
(A) लाल रंग
(B) हरा रंग
(C) नीला रंग
(D) बेंगनी रंग
(D) बेंगनी रंग
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments