
शक्ति या सामर्थ्य राशि है ?
(A) अदिश
(B) प्रदीश
(C) सदिश
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अदिश
कार्य करने की क्षमता को कहते हैं ?
(A) ऊर्जा
(B) त्वरण
(C) विस्थापन
(D) बल
(A) ऊर्जा
निम्नलिखित में से किसका मात्रक न्यूटन है ?
(A) बल
(B) विस्थापन
(C) दूरी
(D) ऊर्जा
(A) बल
निम्नलिखित में से द्रव्यमान की इकाई नहीं है ?
(A) पाउण्ड
(B) डाइन
(C) ग्राम
(D) किग्रा
(B) डाइन
फैराड किसका मात्रक है ?
(A) चालकत्व का
(B) प्रतिरोध का
(C) प्रेरकत्व का
(D) धारिता का
(D) धारिता का
पूरक मात्रक का उदाहरण है ?
(A) बल
(B) उष्मा
(C) घनकोण
(D) दाब
(C) घनकोण
निम्नलिखित में से ताप की इकाई है ?
(A) सेल्सियस
(B) केल्विन
(C) फॉरेनहाइट
(D) ये सभी
(D) ये सभी
प्रकाश वर्ष निम्न में से किस भौतिक राशि की इकाई है ?
(A) लघुसमयान्तराल
(B) द्रव्यमान
(C) कार्य
(D) दूरी
(D) दूरी
न्यूटन/किग्रा मात्रक है ?
(A) वेग का
(B) गुरुत्वीय विभव का
(C) बल का
(D) त्वरण का
(D) त्वरण का
लम्बाई की न्यूनतम इकाई है ?
(A) माइक्रॉन
(B) फर्मीमीटर
(C) ऐंग्स्ट्राम
(D) नैनोमीटर
(B) फर्मीमीटर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments