
लेंस की फोकस दूरी अधिकतम है ?
(A) हरे रंग के लिए
(B) लाल रंग के लिए
(C) पीले रंग के लिए
(D) बैंगनी रंग के लिए
(B) लाल रंग के लिए
उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) मानव नेत्र में उत्पन्न दृष्टि दोष को दूर करने में
(B) दूरदर्शी में
(C) सूक्ष्मदर्शी में
(D) उपरोक्त सभी में
(D) उपरोक्त सभी में
किसका दृष्टि क्षेत्र सबसे अधिक है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें सभी
(B) उत्तल दर्पण
सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक पाए जाते हैं ?
(A) यूरैनियम के
(B) हाइड्रोजन के
(C) पौलोनियम के
(D) लेड के
(C) पौलोनियम के
आबर्त सारणी में ऊर्घ्वाघर पंक्तियाँ कहलाती हैं ?
(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) कक्षा
(D) कक्षक
(A) वर्ग
MKS पद्धति से तात्पर्य है
(A) माइक्रौ-केल्विन-सैकण्ड
(B) मीटर-केल्विन-सेकण्ड
(C) माइक्रो-किलोग्राम-सेकण्ड
(D) मीटर-किलोग्राम-सेकण्ड
(D) मीटर-किलोग्राम-सेकण्ड
जीवन की इकाई है ?
(A) जीन
(B) कोशिका
(C) जीव
(D) DNA
(B) कोशिका
कोशिका सिद्धान्त किसने दिया था ?
(A) रॉबर्ट हुक ने
(B) श्लाइडेन व श्वान ने
(C) मैल्पीघी व विरकोव ने
(D) नॉल व रुस्का ने
(B) श्लाइडेन व श्वान ने
मानव शरीर का सबसे कठोर भाग कौन-सा है ?
(A) दाँत का इनेमल
(B) पेशियाँ
(C) हडिंडयाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) दाँत का इनेमल
निम्न में से किसका उपयोग गंधयुक्त सूचक के रूप होता है ?
(A) सेब
(B) गाजर
(C) प्याज
(D) A एवं B दोनों
(C) प्याज
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments