
इन खेलों में से किस टीम का ‘ऑल आउट’ और ‘न आउट’ टीम का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) बैडमिंटन
(B) कबड्डी
(C) हॉकी
(D) फुटबाल
(B) कबड्डी
इनमें से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल इंक द्वारा विकसित किया गया है?
(A) विंडोज़
(B) सिम्बियन
(C) आईओएस
(D) एंड्रॉइड
(C) आईओएस
इनमें से कौन सी जोड़ी हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं?
(A) सलीम-सुलेमान
(B) साजिद-वाजिद
(C) विशाल-शेखर
(D) अब्बास-मस्तान
(D) अब्बास-मस्तान
बिहार की राजधानी पटना के अलावा किस राज्य की राजधानी का नाम ‘पी’ से शुरू होता है ?
(A) असम
(B) तेलंगाना
(C) मणिपुर
(D) गोवा
(D) गोवा
सर्बियाई-अमेरिकी आविष्कारक के नाम पर एक इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का नाम क्या है?
(A) एडीसन
(B) लिंकोइन
(C) फोर्ड
(D) टेस्ला
(D) टेस्ला
इन नेताओं में से किसने तीन बार प्रधान मंत्री के रूप में सेवा की है लेकिन कार्यालय में पूर्णकालिक कार्यकाल पूरा नहीं किया है?
(A) शेख हसीना
(B) खालिदा जिया
(C) नवाज शरीफ़
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) नवाज शरीफ़
नोबेल पुरस्कार विजेता ने कलकत्ता में भारतीय सरकार के वित्त विभाग में एकाउंटेंट के रूप में अपना करिअर कैसे शुरू किया?
(A) अमर्त्य सेन
(B) मुहम्मद यूनुस
(C) रोनाल्ड रॉस
(D) सर सी वी रमन
(D) सर सी वी रमन
ज्योति बसु के बाद जिन्होंने सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला है?
(A) मणिक सरकार
(B) पवन कुमार चामलिंग
(C) नरेंद्र मोदी
(D) नवीन पटनायक
(B) पवन कुमार चामलिंग
उच्चतर मुद्रास्फीति को दर्शाने के लिए किस हिंदी वाक्यांश का उपयोग किया जाता है?
(A) फसल बिकोह मेहंगाई
(B) कामरतोद मेहंगाई
(C) आँखफोड मेहंगाई
(D) पगड़ी चोर मेहनंगाई
(B) कामरतोद मेहंगाई
इन चार पक्षियों में से कौन सा सबसे बड़ा चोंच और पैर है?
(A) तोता
(B) हेरोन
(C) कबूतर
(D) क्रो
(B) हेरोन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments