
एक स्टैण्डर्ड कम्प्यूटर कीबोर्ड का आमतौर पर सबसे लम्बा बटन कौन सा होता है ?
(A) एंटर
(B) स्पेस बार
(C) बैकस्पेस
(D) शिफ्ट
(B) स्पेस बार
अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष इनमें से क्या है ?
(A) कर
(B) बैंक खाता
(C) घाटा
(D) मुद्रास्फीति
(A) कर
दीपा कर्माकर ने 2016 ओलम्पिक में किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था ?
(A) शतरंज
(B) बैडमिंटन
(C) जिम्नास्टिक्स
(D) टेनिस
(C) जिम्नास्टिक्स
इनमें से कौन सा मसाला वास्तव में सूखी पत्तियां होती हैं ?
(A) कलौंजी
(B) जावित्री
(C) दालचीनी
(D) कसूरी मेथी
(D) कसूरी मेथी
किस शहर का नाम बदलकर गुरुग्राम रख दिया गया है ?
(A) गुड़गांव
(B) गंगानगर
(C) गुवाहाटी
(D) गंगटोक
(A) गुड़गांव
इनमे से किस खेल जगत के शक्शियत पर अब तक कोई फीचर फिल्म नहीं बनी है ?
(A) मैरी कॉम
(B) सानिया मिर्जा
(C) मिल्खा सिंह
(D) महेंद्र सिंह धोनी
(B) सानिया मिर्जा
इन भारतीय प्रधान मंत्रियों में से कौन सा आज के गुजरात में पैदा हुआ था?
(A) मोराजी दसई
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) इंद्र कुमार गुजराल
(D) गुलजारी लाल नंदा
(A) मोराजी दसई
माघ के महीने में किस दिन मनाया जाता है जिसमें भक्त ‘मौन व्रत’ का पालन करते हैं?
(A) प्रतिपदा
(B) एकदशी
(C) अमावस्या
(D) पूर्णिमा
(C) अमावस्या
भारतीय स्वीट का नाम पाने के लिए आप किस शब्द को हलवा से पहले जोड़ सकते हैं?
(A) राज
(B) सोहन
(C) राहुल
(D) प्रेम
(B) सोहन
इन तीर्थ स्थलों में से कौन सा समुद्र के सबसे निकट है?
(A) द्वारका
(B) अमरनाथ
(C) बोध गया
(D) उज्जैन
(A) द्वारका
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments