
शॉर्ट्स आमतौर पर इन खेलों की वर्दी का हिस्सा नहीं हैं?
(A) मुक्केबाजी
(B) हॉकी
(C) कराटे
(D) फुटबॉल
(C) कराटे
आयताकार कृषि क्षेत्र के क्षेत्र की गणना करने के लिए इनमें से कौन-सी सूत्र का प्रयोग किया जाता है?
(A) चौड़ाई – लंबाई
(B) चौड़ाई / लंबाई
(C) लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई
(D) लंबाई x चौड़ाई
(D) लंबाई x चौड़ाई
इन त्योहारों में से कौन सा भारत में सर्दियों के दौरान मनाया जाता है?
(A) बैसाखी
(B) गणेश चतुर्थी
(C) नग पंचमी
(D) मकर संक्रांति
(D) मकर संक्रांति
किस क्रिकेट खिलाड़ी ने आईसीसी महिला विश्वकप में किसी मैच में सर्वाधिक स्कोर के लिए भारतीय रिकार्ड बनाया है?
(A) पूनम राउत
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) स्मृति मंडणा
(D) मिथाली राज
(B) हरमनप्रीत कौर
दिल्ली के इनमें से किस मुख्यमंत्री ने एक बार हरियाणा सरकार के सबसे छोटे मंत्री की सेवा की थी?
(A) सुषमा स्वराज
(B) मदन लाल खुराना
(C) अरविंद केजरीवाल
(D) शीला दीक्षित
(A) सुषमा स्वराज
विश्वास के अनुसार कुरुक्षेत्र के पास किस स्थान पर भगवान कृष्ण ने अर्जुन को भगवत गीता का संदेश दिया था?
(A) हिसार
(B) ज्योतिसर
(C) करनाल
(D) पानीपत
(B) ज्योतिसर
भारत के इन 29 राज्यों में राज्य के नाम पर उनके दो अलग-अलग क्षेत्रों के नाम कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
(A) एक
स्मार्ट फ़ोन में मौजूद इनमें से कौन सा मोड फोन कॉल और ब्लूटूथ को अक्षम करता है?
(A) रिक्शा मोड
(B) फ्लाइट मोड
(C) ट्रेन मोड
(D) बस मोड
(B) फ्लाइट मोड
मुंबई में बोलचाल भाषा में इनमें से कौन सी शब्द ‘शानदार’ है?
(A) कयाज
(B) झकास
(C) खल्लास
(D) बिंदास
(B) झकास
कौन से जानवर शेयर बाजार में अपना नाम रखता है जिसमें शेयर की कीमत बढ़ रही है खरीद को प्रोत्साहित करती है?
(A) बुल
(B) गधा
(C) बकरी
(D) भालू
(A) बुल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments