
वर्तमान में भारत के किस स्थान को सफेद पानी के नाम से जाना जाता है ?
(A) लेह
(B) सियाचीन
(C) कारगिल
(D) लद्दाख
(B) सियाचीन
निम्नलिखित में से कौन एक द्वीप है ?
(A) दमण
(B) दादरा एवं नागर हवेली
(C) पांडिचेरी
(D) दीव
(D) दीव
निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है ?
(A) न्यू मूर
(B) रामेश्वरम
(C) गंगासागर
(D) लक्षद्वीप
(B) रामेश्वरम
कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है ?
(A) गोवा से कोच्चि
(B) गोवा से मुंबई
(C) गोवा से दमण
(D) गोवा से दीव
(C) गोवा से दमण
लक्षद्वीप समूह स्थित है ?
(A) कच्छ की खाड़ी में
(B) बंगाल की खाड़ी में
(C) मन्नार की खाड़ी में
(D) अरब सागर में
(D) अरब सागर में
कर्क रेखा कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
(D) 8
कौन सी रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है ?
(A) कर्क रेखा
(B) आर्कटिक रेखा
(C) विषुवत रेखा
(D) मकर रेखा
(A) कर्क रेखा
इंदिरा प्वाइण्ट का अन्य नाम है ?
(A) ला-हि-चिंग
(B) पारसन प्वाइण्ट
(C) पिग्मेलियम प्वाइण्ट
(D) इनमें से सभी
(D) इनमें से सभी
भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाला जलडमरूमध्य क्या कहलाता है ?
(A) मलक्का जलसंधि
(B) हार्मुज जलसंधि
(C) पाक जलसंधि
(D) डोवर जलसंधि
(C) पाक जलसंधि
श्रीलंका को भारत से पृथक करती है ?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) पामीर ग्रंथि
(D) विंध्यन पर्वत श्रेणी
(B) मन्नार की खाड़ी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments