
निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उड़ीसा
(D) उड़ीसा
भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से कौन अलग करता है ?
(A) पम्बन चैनल
(B) नौ डिग्री चैनल
(C) दस डिग्री चैनल
(D) पाक जलसंधि
(A) पम्बन चैनल
निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटतम स्थित है ?
(A) केप केमोरिन
(B) इंदिरा कॉल
(C) इंदिरा प्वाइण्ट
(D) रामेश्वरम
(C) इंदिरा प्वाइण्ट
निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) भूटान
(D) नगालैंड
(B) मणिपुर
कर्क रेखा कहाँ से होकर नहीं गुजरती है ?
(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) त्रिपुरा
(A) उड़ीसा
सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) चीन और नेपाल
(C) भारत और नेपाल
(D) भारत और चीन
(A) भारत और पाकिस्तान
निम्न में से कौन-सा राज्य भारत के वृहद प्रायद्वीपीय पठार का भाग नहीं है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रेदश
(D) मध्य प्रेदश
भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया ?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉरिस
(C) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ
(D) सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ
(D) सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ
भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोडवानालैण्ड का भाग था इसमें वर्तमान समय का निम्न भूभाग शामिल था ?
(A) अफ्रीका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) ये सभी
(D) ये सभी
निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है ?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
(A) गुजरात
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments