
भारत में किस औद्योगिक नीति वक्तव्य में पहली बार छोटी इकाइयों को परिभाषित किया गया?
(A) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1973
(B) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1977
(C) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1970
(D) नई औद्योगिक लाइसेंस नीति 1970
(B) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1977
भारत में औद्योगिक लाइसेंसिंग आखिरकार कब खत्म की गई?
(A) 1975 [B] [C] [D]
(B) 1980
(C) 1986
(D) 1991
(D) 1991
निम्नलिखित में किस उद्योग को “चाइल्ड ऑफ प्रोटेक्शन” कहा जाता है?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) टेक्सटाइल उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(D) चीनी उद्योग
(D) चीनी उद्योग
निम्नलिखित में से कौन सा भारत में “आर्थिक खुफिया परिषद” की अध्यक्षता करते हैं?
(A) गवर्नर
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) वित्त मंत्री
(D) वित्त मंत्री
निम्नलिखित में कौन सी जगह RBI की नोट छपाई की है?
(A) देवास
(B) मैसूर
(C) चेन्नई
(D) नासिक
(D) नासिक
भारत में माइक्रो क्रेडिट किस श्रेणी के अंतर्गत आता है?
(A) सहकारी बैंकिंग
(B) प्राइवेट बैंकिंग
(C) गैर बैंकिंग वित्त
(D) वाणिज्यिक बैंकिंग
(C) गैर बैंकिंग वित्त
भारत में सर्वाधिक उधार लेने वाला कौन है?
(A) राज्य सरकार
(B) भारतीय रेलवे
(C) रिजर्व बैंक
(D) भारत सरकार
(D) भारत सरकार
निम्नलिखित में से किस बायोम में पेड़ नहीं है?
(A) टैगा
(B) सवाना
(C) टुन्ड्रा
(D) चपरल
(C) टुन्ड्रा
भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
(A) गुजरात
भारचुक्की प्रपात भारत के किस राज्य में स्थित हैं?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
(D) कर्नाटक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments