
केंद्रीय सहकारी बैंकों की स्थापना किस स्तर पर हुई है?
(A) राज्य स्तर पर
(B) जिला स्तर पर
(C) राष्ट्रीय स्तर पर
(D) ब्लॉक स्तर पर
(B) जिला स्तर पर
निम्नलिखित निकाय में से कौन सा राष्ट्रीय सहकारी विपणन संघ को क्रेडिट सीमा अधिकृत करता है?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) रिजर्व बैंक
(C) वित्त विभाग
(D) NABARD
(D) NABARD
भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण कौन करता है?
(A) पेट्रोलियम मंत्रालय
(B) तेल कंपनियों
(C) राज्य सरकारें
(D) भारत सरकार
(B) तेल कंपनियों
भारत के व्यापार का कितना प्रतिशत समुद्र द्वारा होता है?
(A) 75%
(B) 80%
(C) 90%
(D) 95%
(D) 95%
राष्ट्रीय बागवानी मिशन कितने राज्यों में है?
(A) 15
(B) 17
(C) 18
(D) 20
(C) 18
शिवरामन समिति की सिफारिशों के आधार पर निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई?
(A) NEFT
(B) SIDBI
(C) CBDT
(D) NABARD
(D) NABARD
भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा निवेश बैंक की सबसे अधिक जोखिम मुक्त संपत्ति है?
(A) सरकारी स्वीकृत सुरक्षाएं
(B) होम लोन
(C) सरकारी सुरक्षाएं
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) सरकारी सुरक्षाएं
समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA) की स्थापना कब हुई?
(A) 1972
(B) 1978
(C) 1976
(D) 1970
(D) 1970
भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1956
(B) 1959
(C) 1961
(D) 1967
(B) 1959
सुनहरी क्रांति निम्नलिखित में किससे सर्वाधिक संबंधित है?
(A) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
(B) स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों पर राष्ट्रीय मिशन
(C) राष्ट्रीय बांस मिशन
(D) राष्ट्रीय सोलर मिशन
(A) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments