
नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क निम्नलिखित में से किसके लिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) नगर पालिका
(D) नगर निगम
(A) ग्राम पंचायत
भारत में डॉलर- रुपया विनिमय दर किस पर निर्भर करती है?
(A) मांग-आपूर्ति संतुलन
(B) RBI की मौद्रिक नीति
(C) सरकारी नियंत्रण
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) मांग-आपूर्ति संतुलन
भारत में 1 000 और 5 000 तथा 10 000 रुपये के नोट आज़ादी के बाद दोबारा कब शुरू किए गए?
(A) 1954
(B) 1958
(C) 1962
(D) 1950
(A) 1954
निम्नलिखित में कौन सी सरकारी कंपनी का प्राइवेटिकरण सबसे पहले हुआ?
(A) मारुति उद्योग लिमिटेड
(B) होटल कारपोरेशन ऑफ इंडिया
(C) आधुनिक खाद्य उद्योग लिमिटेड
(D) राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड
(A) मारुति उद्योग लिमिटेड
यदि भारतीय रिजर्व बैंक नकद भंडार वाणिज्यिक बैंकों को बढ़ाना चाहता है तो निम्नलिखित में से कौन सा सबसे संभावित कदम उठाएगा?
(A) खुले बाजार में बांड खरीदना
(B) एक्सचेंज के बिल को शामिल करने वाले लेनदेन को रोकना
(C) अपने भंडार से सोना जारी करना
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) खुले बाजार में बांड खरीदना
निम्नलिखित देश में से कौन सा देश इस देश से भारत में FDI के संदर्भ में भारतीय अर्थव्यवस्था में “राउंड ट्रिपिंग” से संबंधित सबसे अधिक समस्याएं पैदा करता है?
(A) फ्रांस
(B) मॉरिशस
(C) मालदीव
(D) यूनाइटेड किंगडम
(B) मॉरिशस
उदार विनिमय दर प्रबंधन प्रणाली (LERMS) कब लांच की गई?
(A) 1989
(B) 1980
(C) 1992
(D) 1991
(C) 1992
भारत में किस राज्य में सर्वाधिक निर्यात उन्मुख इकाईयाँ हैैं?
(A) कर्नाटक
(B) पश्चिम बंगाल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) कर्नाटक
बीज फसल बीमा योजना किस वित्तीय वर्ष में शुरू की गई थी?
(A) 1999-2000
(B) 2000-2001
(C) 2001-2002
(D) 2002-2003
(A) 1999-2000
निम्नलिखित में किस कानून को भारत का व्यापारिक कानून कहा जाता है?
(A) टोर्ट्स कानून
(B) अनुबंध कानून
(C) संपत्ति कानून
(D) मजदूरी कानून
(B) अनुबंध कानून
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments