
भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड निम्नलिखित में से किस रिफाइनरी का कार्य करती है?
(A) बिना रिफाइनरी
(B) हल्दिया रिफाइनरी
(C) नुमालीगढ़ रिफाइनरी
(D) बोंगाईगाँव रिफाइनरी
(A) बिना रिफाइनरी
भारत में अधिकतर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) सवाना व मरुस्थलीय वनस्पति
(B) भूमध्य रेखीय सदाबहार
(C) उष्णकटिबंधीय वर्षावन
(D) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(D) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
भारत भूमध्य रेखा के उत्तर में किस अक्षांश के बीच में स्थित है?
(A) 7°4 से 39°6
(B) 8°7 से 36°6
(C) 7°4 से 40°6
(D) 8°4 से 37°6
(D) 8°4 से 37°6
काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भूटान
(A) म्यांमार
निम्नलिखित में से भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यमुना
(D) गोदावरी
(A) गंगा
निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
(C) असम
मालवा पठार किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र किस संगठन के द्वारा बनाये जाते हैं?
(A) भारतीय सर्वेक्षण
(B) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
(C) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(A) भारतीय सर्वेक्षण
भारत में बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?
(A) [B]
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
(D) ओडिशा
भारत की पहली यूरेनियम खदान किस स्थान पर स्थित है?
(A) तुम्मालापल्ले
(B) पिचली
(C) दलभूम
(D) जादूगौड़ा
(D) जादूगौड़ा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments