
निम्नलिखित में कौन सा स्थान जैन धर्म से संबंधित है?
(A) पालीताना
(B) श्रवलबेलगोला
(C) रत्नगिरि
(D) खंडगिरि
(C) रत्नगिरि
भारत के किस राज्य में गुप्त काल के मंदिर अच्छी आकृति में पाए जाते हैं?
(A) तमिलनाडु
(B) बिहार
(C) जम्मू कश्मीर
(D) मध्य प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
बिष्णुपुर जो टेराकोटा मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है किस प्रदेश में है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
(A) पश्चिम बंगाल
प्रसिद्ध विश्व धरोहर स्थल टेराकोटा आर्मी किस देश में है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) मंगोलिया
(C) चीन
प्रसिद्ध रहस्यपूर्ण त्रिमूर्ति सदाशिव कहाँ स्थित है?
(A) अजंता
(B) ऐलोरा
(C) जोगेश्वरी
(D) एलीफैंटा
(D) एलीफैंटा
भारत ने यूनेस्को कन्वेंशन 1972 को कब मंजूरी दी?
(A) 1975
(B) 1973
(C) 1979
(D) 1977
(D) 1977
हेमिस गोम्पा किस क्षेत्र में है?
(A) लद्दाख
(B) सिक्किम
(C) नागपुर
(D) ग्वालियर
(A) लद्दाख
दुनिया की पहली पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी किस देश में तैयार हो रही है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) यूनाइटेड स्टेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) भारत
डॉ एम बालमुरलीकृष्ण किस क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार थे?
(A) कर्नाटक संगीत
(B) हिंदुस्तानी संगीत
(C) ध्रुपाद तरीका
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) कर्नाटक संगीत
नृत्य और संगीत की प्रसिद्ध मुद्रा लावणी किस प्रदेश में प्रयोग की जाती है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) मध्य प्रदेश
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र
(D) महाराष्ट्र
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments