
भगवतगीता महाभारत के किस पर्व से संबंधित है?
(A) भीष्म पर्व
(B) वन पर्व
(C) शांति पर्व
(D) द्रोण पर्व
(A) भीष्म पर्व
प्राचीन भारत में पत्थर काट के बनाई गई इमारतों के सबसे शुरुआती उदाहरण कौन से हैं?
(A) अजंता की गुफाएं
(B) बारबरा की गुफाएँ
(C) एलीफैंटा की गुफाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) बारबरा की गुफाएँ
वेदांतम सत्यनारायण किस नृत्य के सर्वश्रेष्ठ गुरु माने जाते हैं?
(A) ओडिसी
(B) कुचिपुड़ी
(C) भरतनाट्यम
(D) कत्थक
(B) कुचिपुड़ी
कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर किस हिन्दू देवता को समर्पित है?
(A) ब्रह्मा
(B) गणेश
(C) शिव
(D) विष्णु
(D) विष्णु
पंचमहल कहाँ स्थित है?
(A) आगरा
(B) बरेली
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) अलीगढ़
(C) फतेहपुर सीकरी
टावर ऑफ साइलेंस भारत में किस धर्म से संबंधित है?
(A) ईसाई
(B) पारसी
(C) सिख
(D) यहूदी
(B) पारसी
पंडवानी किस प्रदेश का लोकनृत्य/ नाटक है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़
(D) छत्तीसगढ़
ढुंडीराज फाल्के फ़िल्म जगत के किस महापुरुष से संबंधित है?
(A) देव आनंद
(B) दादा साहेब फाल्के
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) गुरु दत्त
(B) दादा साहेब फाल्के
भारत में बनी पहली रंगीन फ़िल्म कौन सी थी?
(A) राजा हरिश्चंद्र
(B) आलम आरा
(C) किस्मत
(D) किसान कन्या
(D) किसान कन्या
चोरटेन किस धर्म से संबंधित शब्द है?
(A) बौद्ध
(B) पारसी
(C) यहूदी
(D) ईसाई
(A) बौद्ध
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments