
सैंडलवुड निम्नलिखित में किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) तेलुगु सिनेमा
(B) कन्नड़ सिनेमा
(C) दक्षिण भारतीय सिनेमा
(D) तमिल सिनेमा
(B) कन्नड़ सिनेमा
पुत्तराज सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) नृत्य
(B) संगीत
(C) साहित्य
(D) चित्रकला
(B) संगीत
निम्नलिखित में कौन से मंदिर में शिव की आराधना नटराज के रूप में की जाती है?
(A) मदुरई
(B) चिदम्बरम
(C) तंजौर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) चिदम्बरम
संगीत के क्षेत्र में ताना रिरि पुरस्कार किस सरकार द्वारा दिया जाता है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
(D) गुजरात
बोहाग बिहू मुख्य रूप से किस उत्तर पूर्व भारत के प्रदेश का त्यौहार है?
(A) मिज़ोरम
(B) मेघालय
(C) अरुणांचल प्रदेश
(D) असम
(D) असम
जब तमिलनाडु में पोंगल मनाया जाता है तब उत्तर भारत में कौन सा त्यौहार मनाया जाता है?
(A) दीपावली
(B) होली
(C) बैशाखी
(D) मकर संक्रांति
(D) मकर संक्रांति
मुस्लिम तीर्थस्थल गलियाकोट किस प्रदेश में है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) जम्मू कश्मीर
(A) राजस्थान
भामकालपम नृत्य नाटक से सिद्धेंद्र योगी द्वारा निम्नलिखित भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूप में से कौन सा विकसित किया गया था?
(A) ओडिसी
(B) कुचिपुड़ी
(C) कथकली
(D) यक्षगान
(B) कुचिपुड़ी
उत्तर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का हेडक्वार्टर कहाँ है?
(A) ईटानगर
(B) गुवाहाटी
(C) दीमापुर
(D) आइजोल
(C) दीमापुर
निम्नलिखित में कौन से सम्प्रदाय की स्थापना संत तुकाराम ने की?
(A) वारकरी सम्प्रदाय
(B) परनामी सम्प्रदाय
(C) श्री सम्प्रदाय
(D) रुद्र सम्प्रदाय
(A) वारकरी सम्प्रदाय
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments