हिमाचल प्रदेश का ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) काँगड़ा
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) चंबा
(D) चंबा
कामाक्षा मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) सुजानपुर
(B) नग्गर
(C) मनाली
(D) करसोग
(D) करसोग
रंगनाथ मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) नादौन
(B) नया काँगड़ा
(C) पुरानी मंडी
(D) पुरानी बिलासपुर
(D) पुरानी बिलासपुर
मनु का प्राचीनतम मंदिर कहाँ अवस्थित है ?
(A) मनाली
(B) रेणुकाजी
(C) रिवालसर
(D) मंडी
(A) मनाली
चोल दोरु सज्जीकरण किससे संबंद्ध है ?
(A) भोट
(B) जाड
(C) गद्दी
(D) पंगवाला
(C) गद्दी
झंजारा व जानेतरंग किसके प्रकार हैं ?
(A) मेला
(B) विवाह समारोह
(C) जन्मदिन समारोह
(D) किन्नौर जिले में प्रचलित जादू-टोना
(B) विवाह समारोह
हिमैगल प्रदेश के किस स्थान पर प्राचीन रॉक कट मंदिर स्थित है ?
(A) मसरूर
(B) नूरपुर
(C) कुल्लू
(D) निरमंड
(A) मसरूर
हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर स्थित है ?
(A) निरथ
(B) सुजानपुर
(C) बिलासपुर
(D) मंडी
(A) निरथ
भीमाकाली मंदिर स्थित है ?
(A) कांगड़ा
(B) मंडी
(C) सराहना
(D) मनाली
(C) सराहना
किस मंदिर का कारदार ठाकुर और पुजारी लामा होता है ?
(A) त्रिलोकीनाथ मंदिर
(B) हिडिम्बा देवी मंदिर
(C) नैना देवी मंदिर
(D) शिकारी देवी मंदिर
(A) त्रिलोकीनाथ मंदिर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments