चम्बा में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर को किसने बनवाया ?
(A) मेरु वर्मन
(B) ललित वर्मन
(C) लक्ष्मी वर्मन
(D) साहिल वर्मन
(D) साहिल वर्मन
बडू साहिब गुरुद्वारा कहाँ स्थित है ?
(A) ऊना
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) शिमला
(B) सिरमौर
सबसे ऊंचाई पर स्थित कौन-सा मंदिर है ?
(A) ब्रजेश्वरी
(B) त्रिलोकीनाथ
(C) मणि महेश
(D) हाटेश्वर
(C) मणि महेश
हिमाचल प्रदेश के किस मंदिर में सूर्यमूर्ति विराजमान है ?
(A) ज्वलामुखी
(B) लक्षणादेवी
(C) नैना देवी
(D) महिषासुर मंदिर
(D) महिषासुर मंदिर
की मठ कहाँ है ?
(A) स्पीति में
(B) नग्गर में
(C) लाहौल में
(D) किन्नौर में
(A) स्पीति में
बौद्ध स्तूपों के अवशेष किस स्थान पर मिले हैं ?
(A) कुल्लू
(B) शाहपुर
(C) घरोह
(D) चैतडू
(D) चैतडू
कांगड़ा चित्रकला शैली मूलतः कहाँ से उदित हुई ?
(A) बसोहली
(B) गुलेर
(C) नूरपुर
(D) सुजानपुर
(B) गुलेर
पौंटा साहिब और रिवालसर गुरूद्वारे किस गुरु से सबंधित हैं ?
(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु नानक
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु गोविन्द सिंह
कांगड़ा की दुल्हन व गद्दान किसकी कृतियां हैं ?
(A) सरदार सोभा सिंह
(B) अमृता शेरगिल
(C) अमृता प्रीतम
(D) रोरिक
(A) सरदार सोभा सिंह
शाहतलाई स्थान का संबंध किस मंदिर से है ?
(A) माता चिंतपूर्णी
(B) बाबा बालकनाथ
(C) माता कांगड़ा देवी
(D) माता ज्वालाजी
(B) बाबा बालकनाथ
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments