हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को पहला विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त हुआ था ?
(A) जमादार लालराम
(B) भंडारी राम
(C) गगन सिंह
(D) नायक किरपा राम
(A) जमादार लालराम
रली पूजन प्रथा का संबंध काँगड़ा में किससे है ?
(A) मृत्यु से
(B) जन्म से
(C) शुद्धीकरण से
(D) विवाह से
(D) विवाह से
क्यांग क्या है ?
(A) लाहौल की जनजाति
(B) नृत्य
(C) मेला
(D) तिब्बती यॉक
(B) नृत्य
झांकी और हंतार कहाँ के लोकनृत्य हैं ?
(A) हमीरपुर
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) मण्डी
(C) चम्बा
बुड़ाह किस जिले का प्रसिद्ध लोकनृत्य है ?
(A) लाहौल स्पीति
(B) शिमला
(C) सोलन
(D) सिरमौर
(D) सिरमौर
काँगड़ा क्षेत्र के घिरथ कौन हैं ?
(A) गड़रिये
(B) व्यापारी
(C) कृषक
(D) बुनकर
(C) कृषक
हिमाचल की जनजातियों में कौन-सी जनजाति सबसे प्रमुख है ?
(A) गुज्जर
(B) किन्नौरा
(C) गद्दी
(D) खम्पा
(C) गद्दी
अवलोकितेश्वर मंदिर है ?
(A) लाहौल स्पीति में
(B) चम्बा में
(C) किन्नौर में
(D) काँगड़ा में
(A) लाहौल स्पीति में
त्रिलोकीनाथ मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) लाहौल स्पीति
(C) मण्डी
(D) किन्नौर
(B) लाहौल स्पीति
सिरमौर का बाला सुन्दरी मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) पौंटा
(B) बड़ा गाँव
(C) त्रिलोकपुर
(D) रेणुका
(C) त्रिलोकपुर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments