पानीपत नगर को जिले का दर्जा कब मिला था?
(A) 1दिसम्बर 1990
(B) 1 जनवरी 1988
(C) 1 नवम्बर 1989
(D) 1 अगस्त 1991
(C) 1 नवम्बर 1989
हरियाणा का ताजमहल कहा जाने वला प्रसिद्ध सूफी संत शेख चेहली का मकबरा किस नगर में स्थित है?
(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) थानेसर
(D) फतेहाबाद
(C) थानेसर
चरखी दादरी जिले के कलियाणा गांव में किस संत की दरगाह स्थित है जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?
(A) मुहम्मद अफजल
(B) पीर मुबारकशाह
(C) शेख उसमान जिंदापीर
(D) शेख निजामुद्दीन
(B) पीर मुबारकशाह
मीरां साहब का मकबरा हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(A) पानीपत
(B) अम्बाला
(C) कैथल
(D) करनाल
(D) करनाल
रोहतक में स्थित लाल मस्जिद को प्रसिद्ध व्यापारी हाजी आशिक अली द्वारा कब बनवाया गया था?
(A) सन् 1935 में
(B) सन् 1930 में
(C) सन् 1931 में
(D) सन् 1939 में
(D) सन् 1939 में
गुरुग्राम जिले में स्थित सराय अलावरदी गांव की मस्जिद किस शासक के काल में बनवायी गई थी?
(A) बाबर
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
(B) अलाउद्दीन खिलजी
रोहतक से 22 कि० मी० दूर और झज्जर मार्ग पर स्थित गांव दुजाना में कौन सी प्राचीन ऎतिहासिक मस्जिद स्थित है?
(A) जामा मस्जिद
(B) लाल मस्जिद
(C) काजी की मस्जिद
(D) करीम जी की मस्जिद
(C) काजी की मस्जिद
रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऎतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनबाई गई थी?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) हुमायुं
(B) अकबर
हरियाना में रहकर सूफी मत का प्रचार करने वाले अधिकांश सूफी संत निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय के थे?
(A) कादरी
(B) चिश्ती
(C) नक्षबंदी
(D) उपरोक्त सभी सम्प्रदाय के
(D) उपरोक्त सभी सम्प्रदाय के
बाबा शाह कमाल की मजार प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) रोहतक में
(B) गोहाना में
(C) फतेहाबाद में
(D) कैथल में
(D) कैथल में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments