शाहाबाद और अम्बाला के बीच किसकी मजार है जिस पर मनोकामना पूरी होने पर घड़ी चढाई जाती है?
(A) पीर नौगजा
(B) पीर नागौजी
(C) हमजा पीर
(D) इब्राहिम अबीदुल्ला
(A) पीर नौगजा
हरियाणा के किस मकबरे को पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम 1958 के अधीन राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया गया है?
(A) शेख फरीद (फरीदुद्दीन शकरगंज)
(B) बू अलीशाह कलंदर
(C) पीर जमाल
(D) शेख चेहली
(D) शेख चेहली
हरियाणा में चिश्ती स्प्रदाय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) बू अलीशाह कलंदर
(B) अल्ताफ हुसैन
(C) इब्राहिम अबीदुल्ला
(D) शेख फरीद (फरीदुद्दीन शकरगंज)
(D) शेख फरीद (फरीदुद्दीन शकरगंज)
रोहतक जिले में स्थित बेरी गांव के रुढमल मन्दिर में स्थित शिवालय की ऊँचाई कितनी हैं?
(A) 132 फुट
(B) 116 फुट
(C) 122 फुट
(D) 140 फुट
(B) 116 फुट
निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन मन्दिर रोहतक जिले के बेरी गांव में स्थित है?
(A) लाल रुढमल मन्दिर
(B) दाऊजी का मन्दिर
(C) माता शीतला देवी का मन्दिर
(D) पुराना शिव पार्वती मन्दिर
(A) लाल रुढमल मन्दिर
कुरुक्षेत्र में सन्निहित सरोवर के समीप निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर स्थित नहीं हैं?
(A) बिरला मन्दिर
(B) नारायण मन्दिर
(C) लक्ष्मी नारायण मन्दिर
(D) दुखभंजनेश्वर मन्दिर
(A) बिरला मन्दिर
देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) भारत के 51शक्तिपीठों में से एक मन्दिर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रोहतक
(C) थानेसर
(D) पानीपत
(A) कुरुक्षेत्र
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी हैं?
(A) 2000 फुट
(B) 1000 फुट
(C) 1500 फुट
(D) 2500 फुट
(B) 1000 फुट
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित बाबा काली कमली वाले का डेरा नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे?
(A) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
(B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
(C) स्वामी परमानन्द महाराज
(D) स्वामी रामतीर्थ
(B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी(फरवरी मार्च) को कौन सा मेला लगता हैं?
(A) देवी मेला
(B) सतकुम्भा मेला
(C) मेला बाबा शमकशाह
(D) मेला सांझी
(C) मेला बाबा शमकशाह
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments