महाभारत काल में सिरसा किस नाम से जाना जाता था?
(A) सोरीश
(B) शैरीषकम
(C) सिरसा
(D) शिषिरा
(B) शैरीषकम
गोहना नगर प्राचीनकाल में किस नाम से जाना जाता था?
(A) गपत जमाना
(B) गवभ भवाना
(C) गढना
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) गवभ भवाना
हरियाणा प्रदेश का महेन्द्रगढ नामक नगर प्राचीन काल में निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता था?
(A) जानोवा
(B) कानौड
(C) महिपगढ
(D) कर्णपुर
(B) कानौड
सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रूप में स्थापना की थी?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) बलबन
(D) फिरोज तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
हिसार नगर निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध शासक की जन्मभूमि है?
(A) अकबर
(B) फिरोज तुगलक
(C) शेरशाह सूरी
(D) मुहम्मद तुगलक
(C) शेरशाह सूरी
रेवाड़ी जिला कब बना था?
(A) 17 जून 1980 को
(B) 10 जून 1977 को
(C) 5 फरवरी 1979 को
(D) 1 नवम्बर 1989 को
(D) 1 नवम्बर 1989 को
1526 ई० में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हरियाणा में किस स्थान पर लड़ा गया था?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) झज्जर
(C) पानीपत
(D) रोहतक
(C) पानीपत
प्रदेश के थानेश्वर नगर की प्रसिद्धि निम्नलिखित में से किस काल में सर्वाधिक थी?
(A) मौर्यकाल में
(B) वर्धनकाल में
(C) गुप्तकाल में
(D) शुंगकाल में
(B) वर्धनकाल में
प्रदेश के किस प्राचीन प्रसिद्ध नगर की विस्तार से जानकारी चीनी यात्री ह्युनसांग के वृतान्त से मिलती है?
(A) थानेश्वर
(B) रोहतक
(C) भिवानी
(D) अम्बाला
(A) थानेश्वर
प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा नगर प्राचीन काल में श्रीकंठ जनपद की राजधानी था?
(A) चण्डीगढ
(B) थानेश्वर
(C) गुड़गाँव
(D) रोहतक
(B) थानेश्वर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments