जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मीनारायण ने बसाया था?
(A) रायपुर रानी
(B) बराड़ा
(C) मुलाना
(D) नारायणगढ
(D) नारायणगढ
जिला सिरसा में स्थित ऎलनाबाद नामक कस्बा पहले किस नाम से जाना जाता था?
(A) चाविपुर
(B) एलिसाबाद
(C) खड़ियल
(D) कलिसाबाद
(C) खड़ियल
जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाती के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
(A) सन 1295 में
(B) सन 1266 में
(C) सन 1299 में
(D) सन 1298 में
(B) सन 1266 में
महम नामक ऎतिहासिक कस्बा प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) रोहतक जिले में
(B) भिवानी जिले में
(C) झज्जर जिले में
(D) यमुनानगर जिले में
(A) रोहतक जिले में
पानीपत नगर 31 अक्टूबर 1989 तक हरियाणा के किस जिले के अन्तर्गत था?
(A) रेवाड़ी
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) अम्बाला
(B) करनाल
जीन्द को जिले का दर्जा कब मिला?
(A) 1966 में
(B) 1975 में
(C) 1968 में
(D) 1972 में
(A) 1966 में
शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहां पर हुआ था?
(A) रोहतक
(B) थानेसर (स्थाण्वीश्वर)
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पानीपत
(B) थानेसर (स्थाण्वीश्वर)
1556 ई० में अकबर और रेवाड़ी केन हेमचन्द्र (हेमू) के मध्य हरियाणा में किस स्थान प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?
(A) रेवाड़ी
(B) पानीपत
(C) कुरुक्षेत्र
(D) जीन्द
(B) पानीपत
महर्षि वेदव्यास द्वारा अमर काव्य महाभारत की रचना हरियाणा के किस नगर में की गई थी?
(A) रेवाड़ी
(B) पानीपत
(C) हिसार
(D) कुरुक्षेत्र
(D) कुरुक्षेत्र
1607 ई० में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) मनसूब अली
(B) फिरोजशाह
(C) मुबारकशाह
(D) बाबा फरीद
(D) बाबा फरीद
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments