अलवल जिले के गांव मूलवाना में स्थित मीनार किस प्रसिद्ध मुस्लिम शासक के काओल में बनवाई गई थी?
(A) शेरशाह सूरी
(B) बाबर
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) हुमायुं
(A) शेरशाह सूरी
होडल में भरतपुर के राजा सूरजमल ने निम्नलिखित में से किस चीज का निर्माण करवाया था?
(A) बावड़ी
(B) तालाब
(C) सराय
(D) उपरोक्त सभी का
(D) उपरोक्त सभी का
पानीपत के समीप किस स्थान को हरियाणा सरकार वार-हीरो मैमोरियल के रूप में विकसित कर रही है?
(A) समालखा
(B) इसराना
(C) काला अम्ब
(D) मडलौडा
(C) काला अम्ब
यमुनानगर के समीप किस स्थान पर महाभारतकालीन पातालेश्वर महादेव मन्दिर स्थित है?
(A) बूड़िया
(B) सढौरा
(C) रादौर
(D) जगाधरी
(A) बूड़िया
यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का सम्बन्ध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?
(A) टोडरमल
(B) बीरबल
(C) तानसेन
(D) मानसिंह
(B) बीरबल
गुरुग्राम के समीप स्थित सराय अलावरदी नामक गांव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्जिद विद्यमान है?
(A) बाबर
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) हुमायुं
(D) फिरोजतुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
फरीदाबाद के निकट स्थित गांव सीही किस प्रसिद्ध भक्त कवि की जन्म स्थली माना जाता है?
(A) रैदास
(B) रामदास
(C) तुलसीदास
(D) सूरदास
(D) सूरदास
जिला करनाल के अन्तर्गत आने वाले किस स्थान को पानीपत के तीसरे युद्ध से पूर्व अहमदशाह अब्दाली ने अपने सरदारों के लिए एक शक्तिशाली केन्द्र बनाया था?
(A) नील्पेखेड़ी
(B) घरौडा
(C) कुन्जपुरा
(D) असन्ध
(C) कुन्जपुरा
जिला यमुनानगर में स्थित किस ऎतिहासिक गांव का सम्बन्ध महाभारतकालीन राजा शान्तनु से माना जाता है?
(A) बसन्तर
(B) छछरौली
(C) आदिबद्री
(D) किसी का नहीं
(A) बसन्तर
सिरसा जिले में स्थित रानियां नामक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?
(A) साजूपुर
(B) राजबपुर
(C) रतिपुर
(D) रजिपुर
(B) राजबपुर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments